Mohabbat Shayri Love Shayris India Ki Sayri
अगर इज्जत का डर हो तो
मोहब्बत करना छोड़ दें
इश्क की गलियों में आओगी
तो चर्चे जरूर होंगे
कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!
जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके….!!
Mohabbat Shayri Love Shayris India Ki Sayri
मोहब्बत उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,
जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..
था जिनकी वफा पर नाज़ हमे,
हमराज बदलते देखे हैं …
हालात बदलते ही सबके,
अंदाज बदलते देखे हैं …!!
शाॅपिंग में मशगूल बीवी का
सब्र से साथ देना भी
मुहब्बत है गालिब ,
ज़रूरी नहीं हर कोई
ताज महल बनवाता फिरे ..
यह शायरिया भी पढ़े :
Shayari : बदन में जैसे लहू ताज़ियाना हो गया है
ख़ामोश लव शायरी : मैं तो इस वास्ते चुप हूँ कि तमाशा न बने…
लव शायरी – कौन सी बात है तुम में ऐसी…
Mohabbat Shayri Love Shayris India Ki Sayri