शायरी-अगर इज्जत का डर हो तो मोहब्बत करना छोड़ दें,

इश्क की गलियों में आओगी तो चर्चे जरूर होंगे.

agar ijjat ka dar ho to mohabbat karna chhod den ishq ki galiyon me aaogi to charche jarur honge

Mohabbat Shayri Love Shayris India Ki Sayri 

अगर इज्जत का डर हो तो
मोहब्बत करना छोड़ दें

इश्क की गलियों में आओगी
तो चर्चे जरूर होंगे 

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके….!!

Mohabbat Shayri Love Shayris India Ki Sayri 

मोहब्बत  उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..

था जिनकी वफा पर नाज़ हमे,

हमराज बदलते देखे हैं …

हालात बदलते ही सबके,

अंदाज बदलते देखे हैं …!!

शाॅपिंग में मशगूल बीवी का
सब्र से साथ देना भी

मुहब्बत है गालिब ,

ज़रूरी नहीं हर कोई
ताज महल बनवाता फिरे ..

यह शायरिया भी पढ़े : 

 

Shayari : बदन में जैसे लहू ताज़ियाना हो गया है

ख़ामोश लव शायरी : मैं तो इस वास्ते चुप हूँ कि तमाशा न बने… 

लव शायरी – कौन सी बात है तुम में ऐसी…

Mohabbat Shayri Love Shayris India Ki Sayri 

समयधारा डेस्क: