रक्षाबंधन शायरी 2025: अपने भाई/बहन को भेजें प्यार भरे Shorts-Shayari-Images-Reels-Quotes

भाई-बहन के अटूट रिश्ते पर 2025 की नई शायरियां और कोट्स

Raksha-Bandhan-2025-Status-Reels-Images-Shayari-Shorts

नई दिल्ली:  9 अगस्त 2025 शनिवार को देशभर में रक्षाबंधन(Raksha Bandhan 2025) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है।

भाई-बहन के पवित्र प्यार का समर्पित यह पर्व बहुत खास है।

हमेशा हिंदू पंचागानुसार, श्रावण(Sawan) मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन (RakshaBandhan)का त्यौहार  मनाया जाता है।

रक्षाबंधन के दिन जहां एक ओर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी (#Rakhi2025) बांधकर उनकी लंबी उम्र,स्वस्थ जीवन और समृद्धि की कामना करती है, तो वहीं भाई भी ताउम्र अपनी बहनों की रक्षाऔर मान-सम्मान का वचन देते है।

इस वर्ष राखी या रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 शनिवार को स्नेहपूर्वक मनाया जा रहा है। आज के दिन आप भी अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे।

जरूरी नहीं कि जिनके साथ आपका खून का रिश्ता हो केवल वहीं आपके भाई-बहन है। कोई भी रिश्ता मन और सच्ची भावनाओं से निभाया जाता है।

जैसाकि श्रीकृष्ण और द्रोपदी का रिश्ता था। श्रीकृष्ण की ऊंगली कटने पर जब द्रोपदी ने उनके हाथ पर अपने पल्ले का टुकड़ा बांधा था,तो कृष्णजी ने द्रोपदी को उनकी रक्षा का वचन दिया था।

अगर द्रोपदी ने कृष्ण जी का खून बहने से बचाया था,तो वहीं जब कौरव द्रोपदी का चीरहरण करने की चेष्टा कर रहे थे तो श्रीकृष्ण ने उनकी लाज बचाकर एक भाई होने का फर्ज निभाया था।

इस पौराणिक कथा का महत्व ही यह है कि जो भी बुरे वक्त में आपका साथ दें,आपके मान-सम्मान की रक्षा करें,वहीं आपके भाई या बहन तुल्य है।

इसलिए रक्षाबंधन के दिन आप राखी की शुभकामनाओं से भरे कोट्स(Rakshabandhan-quotes), रक्षाबंधन विशिंग मैसेज(raksha-bandhan-wishes), राखी इमेजेस(rakhi-images)

Raksha-Bandhan-2025-Status-Reels-Images-Shayari-Shorts

और व्हाट्सएप स्टेट्स(raksha-bandhan-greeting,whatsapp status) व रक्षाबंधन की प्यारभरी हिंदी शायरी(raksha bandhan Hindi-shayari) न केवल अपने भाई-बहन को भेजें,

बल्कि दोस्तों,रिश्तेदारों और हर उस एक शख्स को भेजें,जिनसे आपका दुख-सुख का रिश्ता है।

आपकी सुविधा के लिए हम लाएं है भाई-बहन के अनमोल रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन कोट्स,हिंदी शायरी और राखी के एहसासों से सराबोर रक्षाबंधन इमेजेस।

इन्हें करीबियों को भेजकर प्यार से कहें-हैप्पी रक्षाबंधन (Happy Raksha Bandhan 2025)

रक्षाबंधन हिंदी शायरी, राखी 2025,

साथ पले और साथ बढ़े हम

खूब मिला बचपन में प्यार

इसी प्यार की याद दिलाने

आया राखी का त्योहार

Happy Raksha Bandhan 2025

राखी पर हिंदी कोट्स, राखी शुभकामना इमेजेस

भाई वो होता है,
जो अपनी बहन का,
एक बाप की तरह जिम्मेदारी और
दोस्त सा बन ख्याल रखता है

Happy Raksha Bandhan 2025

rakhi wishes for brother, rakhi wishes for sister,

 

तोड़े से भी ना टूटे, यह ऐसा मन बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है
बहुत मजबूत होती है रेशमी धागे की पावन डोर
जीवनभर बांधे रखती है भाई-बहन के स्नेह की डोर !

Happy Raksha Bandhan 2025

क्षाबंधन बधाई संदेश,

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,

इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।

Happy Raksha Bandhan 2025

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, रक्षाबंधन कोट्स हिंदी, र

 

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

Happy Raksha Bandhan 2025

 

Raksha bandhan whatsapp status,

 

कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के प्यार का धुआं है राखी।

Happy Raksha Bandhan 2025

रक्षाबंधन, रक्षाबंधन 2025,

 

आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,

रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।

Happy Raksha Bandhan 2025

 

wishes, raksha bandhan greeting,

चंदन की लकड़ी फूलों का हार,

अगस्त का महिना सावन की फुहार,

भाई की कलाई पर बहन का प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।

Happy Raksha Bandhan 2025

Raksha Bandhan 2025, raksha bandhan 2025
रक्षाबंधन का मतलब

र: रक्षा करना बहन की
क्षा: क्षमा करना बहन को
बं: बंधन से मुक्त करना बहन को
ध: ध्यान रखना बहन का
न: नही भूलना बहन को

Happy Raksha Bandhan 2025

 

समयधारा की ओर से आप सभी को रक्षाबंधनकी हार्दिक शुभकामनाएं!

Samaydhara wishes you Happy Raksha Bandhan 2025!

Raksha-Bandhan-2025-Status-Reels-Images-Shayari-Shorts

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l