आमिर की फिल्म ‘दंगल’ का यह ट्रेलर आते ही हो गया ‘सुपरहिट’

बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान साल में एक फिल्म बनाते हैं, और वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ही क्या… पुरी दुनिया में तहलका मचाती है। लम्बे इंतजार के बाद आमिर अपनी अगली फिल्म लेकर दंगल मचाने आ रहे हैं।
आमिर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दंगल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वो दूसरी बात है कि उनकी बाकि फिल्मों और सुल्तान की तरह ‘दंगल’ को उतनी पब्लिसिटी नहीं मिली है, जितनी मिलनी चाहिए। इसकी सिर्फ एक वजह है आमिर का असहिष्णुता पर दिया गया बयान!
खैर रात गई बात गई… आमिर खान ‘दंगल’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल माचाने के लिए बिल्कुल तैयार है।
आप भी देखिए दंगल का ट्रेलर…
दंगल फिल्म एक बायोपिक है जिसमें आमिर पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका में होंगे, जो अपनी बेटियों को पहलवानी के लिए आगे बढ़ाता है। ट्रेलर में हरियाणवी भाषा को कुश्ती के मैदान को देखते हुए बीच-बीच में कहीं-न-कहीं फिल्म सुल्तान की जरूर याद आई। हांलाकि, आमिर ने पहले ही साफ कर दिया था कि दंगल और सुल्तान का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है। जिसके बाद लोगों की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है… लोग दंगल में सिर्फ कुश्ती और कुश्ती ही नहीं बल्कि कुछ अलग देखना चाहते हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आमिर की दंगल उनकी दूसरी फिल्मों की तरह कितनी अलग और बेहतरीन होगी।
दंगल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में आमीर के साथ अभिनेत्री साक्षी तनवर है, जोकि उनकी पत्नी की भूमिका निभाती दिखेंगी।