breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

कोरोना कहर : रेलवे का बड़ा फैसला, मेल,एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन सेवा पर कोरोना ब्रेक

कोरोना वायरस की वजह से इतिहास में पहली बार रेलवे ने बड़ा फैसला लिया, मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें 31 मार्च तक बंद रहेगी,

railways-big-decision-mail-express-and-passenger-train-services-closed-till-31-march,
नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना वायरस के कारण रेलवे बोर्ड की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया l 
कोरोना के चलते यात्री ट्रेन सेवा 31 मार्च तक बंद रहेगी l मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें 31 मार्च तक बंद रहेगी l
रेलवे ने सिर्फ माल गाडी चलाने का फैसला लिया है l
पहले यह खबर आई थी कि यह सेवा सिर्फ 25 मार्च तक बंद करने की थी पर अब इसे 31 मार्च  तक कर दिया गया l 
यात्री 21 जून तक कभी भी टिकट के पैसे वापस ले सकते है l 
गौरतलब है कि कोरोना के चलते देश के दो राज्य पहले ही लॉक डाउन हो चुके है l
पंजाब और राजस्थान में कोरोना वायरस के चलते राज्य को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया गया है l 
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 350 के पार पहुँच गयी है l वही इससे मरने वालों की संख्या 6 हो गयी हैl 
सभी लंबी दूरी की ट्रेनें जो भी चल रही हैं वो 24 घंटे के भीतर बंद कर दी जाएगी।
railways-big-decision-mail-express-and-passenger-train-services-closed-till-31-march,
22 मार्च रात 12 बजे से 31 मार्च रात 12 बजे तक कोलकाता मेट्रो बंद हो जाएगी।
इस दौरान यात्रियों को टिकट कैसिंल कराने पर पूरा पैसा दिया जाएगा।
जो कि 21 जून तक बुकिंग के पैसे ले सकते हैं। कोरोना की वजह से सभी सब-अर्बन ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द हो गई हैं।
रेलवे ने साफ तौर पर कहा है कि केवल मालगाड़ी को छोड़कर 22 मार्च की आधी रात से कोई भी ट्रेन 31 मार्च तक नहीं चलेंगी।
22 मार्च रात 12 बजे तक ट्रेनें चलेंगी। अहमदाबाद मेट्रो स्टेशन 31 मार्च तक बंद रहेगी।  
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 354 हो गई है। जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
पंजाब, राजस्थान सरकार लॉक डाउन का ऐलान कर चुकी है। आज जनता कर्फ्यू के बाद सरकार और भी कई बड़े फैसले ले सकती है। 
railways-big-decision-mail-express-and-passenger-train-services-closed-till-31-march,
इससे पहले,
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश की जनता ने भी कमर कस ली है। पूरे देश में सन्नाटा का आलम है।
हर कोई जनता कर्फ्यू का सहयोग दे रहा है। स्थानीय स्तर पर लोगों की आवाजाही बिल्कुल न के बराबर है।
जहां हमेशा चहल कदमी रहती थी। आज वो जगह वीरान नजर आ रही है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई की सड़कों में जनता कर्फ्यू का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है।
मुंबई के दादर रेलवे स्टेश में सन्नाटा पसरा हुआ है। केवल उन्हीं लोगों का जाने की अनुमति है, जो जरूरी कामों से जुड़े हुए हैं।
दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से बंद है। कोलकाता में भी हर तरफ सन्नाटा पसरा है। जनता कर्फ्यू का यहां व्यापक असर दिख रहा है।
केरल के त्रिवेंद्रम सेंट्रल में जनता कर्फ्यू का असर दिखा और यहां सड़कों पर कोई नजर नहीं आ रहा है।
कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए राजस्थान (Rajasthan) की सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) का फैसला किया है।
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर 31 मार्च तक पूरा राजस्थान लॉकडाउन करने का फैसला किया है।
इस दौरान सिर्फ अस्पताल और दूसरी कुछ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा सरकारी ऑफिस, दुकानें सहित सबकुछ बंद रहेगा।
railways-big-decision-mail-express-and-passenger-train-services-closed-till-31-march,
राजस्थान का बॉर्डर सील किया जाएगा। अशोक गहलोत ने 21 मार्च रात 9 बजे यह फैसला किया था।
महामारी का संक्रमण रोकने के लिए राजस्थान में धारा 144 भी लागू किया गया है। राज्य में होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।
राज्य के सभी मंदिर और दरगाह बंद कर दिए गए हैं ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
क्या है मुश्किल?
राजस्थान में शनिवार को हालात तब और चिंताजनक हो गए जब एक दिन में ही 12 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिले।
कुल मिलाकर राजस्थान में कोरोनावायरस के कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना कहर : रेलवे का बड़ा फैसला, मेल,एक्सप्रेस और पैसेंजर सेवा पर कोरोना ब्रेक
जनता कर्फ्यू जोक्स : चाहे कुछ भी करना पड़े रहूंगा घर पर ही कोरोना बाहर बुलायेगा मगर जाने का नही
(इनपुट एजेंसी से भी )
railways-big-decision-mail-express-and-passenger-train-services-closed-till-31-march,

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button