breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

गिरावट की हैट्रिक के बाद आज बाजार गुलजार

सेंसेक्स 659 अंक निफ्टी 199 अंक बैंकनिफ्टी 483 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

Stock Market Live Updates In Hindi  ShareMarket Up 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 659 अंक निफ्टी 199 अंक बैंकनिफ्टी 483 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबारl 

गिरावट की हैट्रिक के बाद आज बाजार गुलजार, यानी वैश्विक संकेतो के चलते बाजार में तीन दिन गिरावट का दौर रहा l

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। 19 जनवरी को भारतीय बाजार 21600 के आसपास खुला।

सेंसेक्स 622.29 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 71,772.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 176.75 अंक यानी 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 21,693.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

तेल की कीमतें

एक दिन में कच्चे तेल के भाव में 1.50% की तेजी दिखी है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव अब 79 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है।

जबकि, WTI भी 74 डॉलर के ऊपर है. कच्चे तेल में यह तेजी IEA और OPEC के अनुमान से चढ़े हैं।

IEA का कहना है कि 2024 में कच्चे तेल के मांग में 1.24 BPP की बढ़ोतरी हो सकती है।

चौथी तिमाही में कीमतों में गिरावट की उम्मीद है। जबकि, OPEC का कहना है कि 2024 में क्रूड की मांग 22.5 लाख BPD तक बढ़ने की उम्मीद है।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

\nप्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 1,012.59 अंक यानी 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 72,199.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 255.80 अंक यानी 1.19 फीसदी की बढ़त के साथ 21,718.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Stock Market Live Updates In Hindi  ShareMarket Up 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

तीन दिनों की गिरावट के बाद आज भारतीय बाजारों में स्टेबिलिटी के संकेत मिल रहा है।

गिफ्ट निफ्टी फ्लैट लेकिन ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहा है।

एशियाई बाजार एक फीसदी से ज्यादा चढ़े। अमेरिकी बाजारी बाजारों में भी तीन दिनों की गिरावट के बाद रौनक दिखी। इस बीच इंडसइंड बैंक के तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे रहे है।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 19 जनवरी 2024)

बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। नतीजों के बाद HDFC बैंक में दूसरे दिन भी दबाव देखने को मिली।

फार्मा, रियल्टी, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ जबकि मेटल, बैंकिंग, IT शेयरों पर दबाव रहा। PSE, FMCG इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 313.90 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 71,186.86 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 109.70 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 21462.25 के स्तर पर बंद हुआ।

LTIMindtree, HDFC Bank, NTPC, Titan Company और Asian Paints निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

वहीं Sun Pharma, Cipla, Tech Mahindra, Tata Motors और Axis Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और पावर इंडेक्स 0.3-1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ जबकि ऑटो, कैपिटल गुड्स ,

हेल्थकेयर ऑयल एंड गैस , रियल्टी इंडेक्स 0.3-0.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।

Stock Market Live Updates In Hindi  ShareMarket Up 

( इनपुट  मनी कंट्रोल से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button