breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया
Trending

अपने Facebook अकाउंट को हैक होने से इस स्मार्ट ट्रिक से बचाएं

क्या आप मोबाइल पर चलाते है फेसबुक? सावधान! हो सकता है हैक, ऐसे बचें

Facebook safety tips-protect your FB account-आजकल किसी का भी फेक प्रोफाइल बनाना, एटीएम कार्ड का क्लोन बनाना या फिर किसी भी वेबसाइट को हैक करना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है।

ऐसे में जरुरी है कि आपको पता हो हैकर्स किन नायाब तरीकों से आपका सोशल मीडिया या फेसबुक अकाउंट हैक कर सकते है ताकि समय रहते आप इनसे बच सकें।

किसी भी खतरे से बचने के लिए जरूरी है कि आपको पता हो वह खतरा किन तरीकों या माध्यमों से आप तक पहुंच सकता है।

आज लगभग सभी का फेसबुक अकाउंट (Facebook) उपलब्ध है, लेकिन इसी के साथ खतरा यह भी है कि कहीं कोई आपका फेसबुक अकाउंट हैक न कर लें।

इसलिए पहले जानते है कि साइबर क्राइम के क्रिमिनल आपका फेसबुक अकाउंट हैक (facebook account  hacking) कैसे करते है:

1.किसी भी व्यक्ति का फेसबुक अकाउंट हैक करने के लिए उस टारगेट का मोबाइल नंबर सर्च किया जाता है।

2.टारगेट का नंबर लेकर उसके मैसेजेस को अपने कंप्यूटर या फोन पर डाइवर्ट किया जाता है। साइबर क्रिमिनल्स के पास ऐसे बहुत से टूल्स और सॉफ्टवेयर होते है जिनसे महज चंद सेकेंड्स में यह काम किया जाता है।

3.जब मैसेजेस डाइवर्ट कर लिए जाते है तो साइबर क्रिमिनल टारगेट के फेसबुक लॉगिन पेज पर जाते है और फिर “Forgot account” पर क्लिक करते है। अब मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पूछे जाने पर यह जानकारियां डाली जाती है।

4.अब चूंकि पहले ही मैसेजेस डाइवर्ट किए जा चुके है इसलिए फेसबुक द्वारा भेजा जाने वाला OTP हैकर्स के पास आ जाता है।

5.बस अब साइबर क्रिमिनल्स ओटीपी एंटर करते है और टारगेट का फेसबुक अकाउंट हैक (protect your FB account) कर लिया जाता है।

कभी भविष्य में आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए जरुरी है कि आपको पता हो कि हैकिंग से कैसे बचना है:

Facebook safety tips-protect your FB account:

1.अक्सर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है। ऐसे में गलती से भी किसी ई-कॉमर्स साइट पर अपना मोबाइल नंबर सेव न करें वर्ना इसके द्वारा भी आसानी से आपका फेसबुक अकाउंट हैक किया जा सकता है।

2.फेसबुक या किसी अन्य सोशल साइट पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट न करें।

3.अक्सर सर्फिंग में कभी कोई लिंक नजर आता है और आप उसपर क्लिक कर देते है तो आपसे उस पर अकाउंट बनाने को बोला जाता है और जैसे ही आप अकाउंट बनाने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालते है, वैसे ही आपका सारा डाटा हैकर्स तक पहुंच जाता है।

इसलिए जरूरी है कि छोटी-छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखा जाएं और हैकिंग के खतरे से बचा जाए।

 

Facebook safety tips-protect your FB account

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button