भारत में #MeToo में रोज नए खुलासे,जानियें अब तक कितने लोग आये है लपेटे में
#MeToo #Mumbai के दो वकीलों ने नि:शुल्क क़ानूनी सहायता मुहैया कराने का बीड़ा उठाया

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर : भारत में #MeToo में रोज नए खुलासे,जानियें अब तक कितने लोग आये है लपेटे में l
ये है वो आरोपी…
- विकास बहल
- साजिद खान
- आलोकनाथ
- राहुल जौहरी
- नाना पाटेकर
- केंद्रीय मंत्री एम.जे.अकबर
- श्रीलंका के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा …etc
यह है वो आरोप लगाने वाले…
- तनुश्री दत्ता
- भारतीय गायिका चिन्मयी श्रीपदा
- ज्वाला गुट्टा
- लेखिका व निर्माता विनता नंदा
- राधिका आप्टे
- उषा जाधव
- रेचल वाइट
- जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय
- सलोनी चोपड़ा
- पत्रकार प्रिया रमानी
- पूर्व सहयोगी प्रेरणा सिंह बिंद्रा

इस मुहीम को सपोर्ट करने वालों की भी कमी नहीं है …. यह है सपोर्टर…
- स्वरा भास्कर
- मलाइका अरोड़ा
- ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान
- गायिका उषा उत्थुप
- अभिनेत्री कंगना रनौत
- अभिनेत्री पूनम पांडे
- राहुल गांधी
- अभिनेत्री सुष्मिता सेन
- गुलजार
- बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु
- अभिनेत्री सोहा अली खान
- अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह
- अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा
- अभिनेता कुणाल कपूर
- प्रियंका चोपड़ा
- फरहान खान
- हंसल मेहता …. आदि
मुंबई के दो वकीलों ने यौन उत्पीड़न और हिंसा पीड़ितों को नि:शुल्क कानूनी सहायता मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है।
वहीं स्वरा भास्कर और मलाइका अरोड़ा जैसी बॉलीवुड हस्तियां अपने
अनुभवों को साझा करने वाली महिलाओं के समर्थन में आगे आई हैं।
भारत में चल रहा ‘मीटू’ अभियान जल्द ही खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है।
वकील मृणालिनी देशमुख और वैभव कृष्णन ने यौन उत्पीड़न और हिंसा पीड़ितों को
निशुल्क कानूनी सहायता मुहैया कराने का बीड़ा उठाया है,
तो वहीं भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) ने उन सभी निर्देशकों को नोटिस जारी किए हैं,
जिन पर महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और हिंसा के आरोप लगाए हैं।
आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा कि साजिद खान
और विकास बहल समेत आरोपी फिल्म निर्माताओं को नोटिस भेज दिए गए हैं
और उन्हें 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है। अगर वे जवाब नहीं देते हैं
तो उनके नाम असहयोग सूची में डाल दिए जाएंगे, जिसके बाद महिलाएं
उन दो वकीलों से संपर्क कर सकती हैं, जो कानूनी मदद मुहैया कराने के लिए आगे आए हैं।
वहीं एक साक्षात्कार में मलाइका ने कहा कि अगर महिलाएं आगे आ रही हैं
और आपबीती सुना रही हैं तो यह बहुत बड़ी चीज है, जो हो रही है।
स्वरा ने कहा कि ‘मीटू’ अभियान भारत में बहुत समय से लंबित पड़ा था और अच्छा है कि यह आखिरकार सामने आया।
उन्होंने कहा, “मैं उन सभी महिलाओं की प्रशंसा करती हूं,
जिन्होंने अपनी जिंदगियों को फिर से जिया है और अपने नाम के साथ अपनी कहानियों को लोगों तक पहुंचाया है।”
अभिनेता फरदीन खान ‘मीटू’ अभियान के समर्थन में उतरे और कहा कि
जो महिलाएं पुरुषों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं, उन्हें संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए।
हालांकि उन्होंने कहा कि इन मामलों में पूरी जांच की जानी चाहिए,
क्योंकि यह किसी का करियर और जिंदगी पूरे तरीके से तबाह कर सकती है।
ऋतिक रोशन ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ के निर्माताओं से फिल्म के निर्देशक
विकास बहल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर सख्त रुख अपनाने को कहा है।
वहीं अभिनेता की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने कहा कि किसी महिला को किसी
व्यक्ति के खिलाफ बिना वैध सबूतों के झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए।
ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान का कहना है कि वह उन बहादुर महिलाओं का समर्थन करती हैं,
जिन्होंने अपने मुजरिमों के खिलाफ बोला है। मगर वह यह भी चाहती हैं कि
सच को बढ़ा-चढ़ाकर न पेश किया जाए, क्योंकि कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर सकते हैं।
विकाल बहल की पूर्व पत्नी रिचा दुबे फिल्म निर्माता के समर्थन में उतर आई हैं
और अभिनेत्री कंगना रनौत पर उनके बयान को लेकर हमला बोला है।
कंगना ने अपने बयान में कहा था कि ‘क्वीन’ के निर्देशक अक्सर उनकी गर्दन को
अपने चेहरे से स्पर्श किया करते थे और उन्हें कसकर पकड़ लिया करते थे।
रिचा दुबे ने शुक्रवार को ट्विटर पर कंगना से सवाल किया कि फिल्म निर्माता के अनुचित
व्यवहार के बावजूद उन्होंने उनसे दोस्ती क्यों जारी रखी। कंगना ने ‘क्वीन’ में बहल के साथ काम किया था।
बहल पर फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मी ने 2015 में गोवा में पहली घटना के बाद से लगातार
उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इसके बाद कंगना, बहल के खिलाफ आरोपों के समर्थन में उतर आईं।
रिचा ने कंगना पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘यह मीटू नहीं, बल्कि मीमी है।’
(इनपुट आईएएनएस से भी)