breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

आ गया WhatsApp Chat Lock फीचर,अब अपनी पर्सनल चैट को कर सकेंगे लॉक,जानें कैसे?

व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर(Whatsapp-Chat-Lock-feature)की मदद से यूजर्स अपनी बेहद निजी या पर्सनल चैट को एक फोल्डर में पासवर्ड या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मदद से लॉक कर(Whatsapp-Chat-Lock-feature-roll-out-how-to-lock-personal-chat)सकेंगे।

Whatsapp-Chat-Lock-feature-roll-out-how-to-lock-personal-chat

Whatsapp अपने यूजर्स की सुरक्षा के लिए हमेशा कार्यरत रहता है और इसी दिशा में अब व्हाट्सएप एक नए फीचर का अपडेट(Whatsapp latest update)लेकर आया है,जिसका नाम है-चैट लॉक(Chat Lock)।

व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर(Whatsapp-Chat-Lock-feature)की मदद से यूजर्स अपनी बेहद निजी या पर्सनल चैट को एक फोल्डर में पासवर्ड या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मदद से लॉक कर(Whatsapp-Chat-Lock-feature-roll-out-how-to-lock-personal-chat)सकेंगे।

यानि आपकी प्राइवेट चैट(Whatsapp private chat)एक फोल्डर में लॉक हो जाएंगी और उसे आपके सिवा कोई एक्सेस नहीं कर सकेगा। चूंकि आप अपनी उस पर्सनल चैट को पासवर्ड या बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ लॉक कर सकेंगे।

फिर अगर किसी और ने आपके व्हाट्सएप(Whatsapp)को चेक भी किया तो भी वह उस पर्सनल चैट को कभी नहीं खोलकर पढ़ सकेगा,जिसे आपने चैट लॉक फीचर के साथ सुरक्षित कर दिया है।

चूंकि इसकी सुरक्षा के लिए आप पासवर्ड सेट कर सकेंगे जोकि सिर्फ आपको पता होगा।

आप इस चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल कैसे करें। इसके बारे में आज हम(Whatsapp-Chat-Lock-feature-roll-out-how-to-lock-personal-chat) बताएंगे।

मेटा अधिकृत व्हाट्सएप यह नया फीचर(Whatsapp new feature)अपने यूजर्स के मैसेजेस को और ज्यादा सुरक्षित बनाने और उनकी प्राइवेसी की रक्षा के लिए लाया है।

अगर आपके किसी कॉन्टैक्ट या फिर ग्रुप(Whatsapp Group)में किसी शख्स के साथ कोई निजी बात कर रहे है और नहीं चाहते कि उसके बारे में कभी किसी को कुछ पता चलें तो व्हाट्सएप लॉक फीचर की मदद से आपकी वो प्राइवेट चैट पासवर्ड के साथ लॉक हो(Whatsapp-Chat-Lock-feature-roll-out-how-to-lock-personal-chat)जाएंगी।

दूसरे शब्दों में कहें तो अब आप अपनी प्राइवेट चैट(WhatsApp Chat)को फिर चाहे वह ग्रुप में किसी के साथ हो या फिर अलग से किसी कॉन्टैक्ट के साथ,व्हाट्सएप पर एक अलग फोल्डर में सेफ रख सकेंगे यानि उस चैट को लॉक कर सकेंगे।

जब भी उस लॉक चैट से कोई मैसेज आएंगा तो उसका न तो कोई नोटिफिकेशन दिखेगा और न ही उस चैट का प्रिव्यू दिखेगा।

आपकी ये पर्सनल चैट आपके प्राइवेट फोल्डर में सेफ रहेगी,जिसे आप पासवर्ड या फिर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ लॉक कर सकेंगे। फिर आपकी मर्जी के बिना कोई भी उस प्राइवेट चैट को नहीं खोल सकेगा और पढ़(Whatsapp-Chat-Lock-feature-roll-out-how-to-lock-personal-chat)सकेगा।

व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर के बारे में कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट(Whatsapp chat lock)में लिखा है कि व्हाट्सएप का यह नया फीचर उन लोगों के लिए फायदेमंद होने वाला है,जिन्हें किसी भी कारणवश अपना फोन अपने परिजनों को देना पड़ता है।

इस नए फीचर का लाभ उस समय होगा जब आपका स्मार्टफोन(Smartphone)किसी और के हाथ में हो और तभी आपका कोई पर्सनल मैसेज आ जाएं। ऐ

से में किसी को भी उस पर्सनल चैट के बारे में पता नहीं चल सकेगा क्योंकि आपने उस शख्स के साथ की अपनी चैट्स को लॉक फीचर के साथ सेफली लॉक किया हुआ होगा।

Whatsapp के अनुसार, इस नए फीचर को एक्टिवेट करना बेहद आसान है। किसी भी शख्स या ग्रुप के नाम पर आप टैप करें और चैट लॉक करने का ऑप्शन(Whatsapp-Chat-Lock-feature-roll-out-how-to-lock-personal-chat)चुनें।

बस इस तरह आपकी चैट लॉक हो सकती है। बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपको व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर(Whatsapp Chat Lock Feature)के लिए अपना व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करना होगा।

 

WhatsApp Trick:फोन का PIN या पैटर्न पता होने पर भी पत्नी नहीं पढ़ सकेगी आपकी चैट,जानें कैसे?

 

 

 

‘चैट लॉक’ फीचर से निजी चैट को कैसे करें लॉक?-How-to-lock-personal-chat

WhatsApp Chat Lock फीचर Android और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

-बस इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन पर अपग्रेड करना होगा.

-चैट लॉक फीचर इनेबल करने के लिए,उस कॉन्टैक्ट या फिर पर्सनल चैट पर जाएं,जिसे आप लॉक करना चाह रहे है। आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप को भी लॉक कर सकते है।

-किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ अपनी पर्सनल चैट या फिर व्हाट्सएप ग्रुप को लॉक करने के लिए उनकी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। टैप करते ही आपको चैट लॉक फीचर का ऑप्शन दिखने लगेगा।

-अब चैट लॉक को सेट करें और इसे लॉगिन करने के लिए पासवर्ड या फिर बायोमेट्रिक्स ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें।

-बस अब आपको अपनी लॉक्ड चैट्स व्हाट्सएप के होम पेज पर एक अलग फोल्डर में दिखने लगेंगी। इन्हें आपके सिवा कोई नहीं खोल सकेगा चूंकि आपने इन्हें पासवर्ड से लॉक किया है।

-इन लॉक्ड चैट को अनलॉक करने के लिए आपको स्क्रीन पर नीचे की ओर स्वाइप करना होगा,फिर लॉक चैट पर टैप करें और पासवर्ड डालकर अपनी चैट्स को अनलॉक कर लें और पढ़ लें।

आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup

 

WhatsApp Chat Lock फीचर में इन बातों का रखें ध्यान

व्हाट्सएप चैट लॉक फीचर(Whatsapp Chat Lock Feature)को इनेबल करते हुए इन बातों का ध्यान रखें कि जिन भी कॉन्टैक्ट्स की या फिर ग्रुप की चैट्स को आप लॉक करेंगे,उनसे आने वाली कॉल लॉक नहीं होगी।

अगर आपक Whatsapp किसी और डिवाइस पर लिंक है जैसेकि-डेस्कटॉप(Whatsapp Desktop)पर आप व्हाट्सएप चला रहे है तो वहां पर आप अपनी चैट्स को लॉक नहीं कर सकेंगे।

जिन भी कॉन्टैक्ट्स की चैट्स को आप लॉक करेंगे,इसके विषय में उन्हें कुछ पता नहीं चलेगा।

 

Whatsapp status इस स्मार्ट तरीके से Facebook पर करें शेयर

 

 

Whatsapp-Chat-Lock-feature-roll-out-how-to-lock-personal-chat

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button