breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

भारतीय रेलवे ने दिया तोहफा, ढ़ेरों होली स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, जानियें पूरी लिस्ट

इंडियन रेलवे ने 15 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान

indian railway run holi special trains

नई दिल्ली (समयधारा) : भारतीय रेलवे त्योहारों पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान करता रहता है l

जिससे की त्योहारों के समय होने वाली भीड़ से निजात मिल सकें l 

इसी के चलते इंडियन रेलवे ने होली पर यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है।

होली त्यौहार नजदीक होने पर रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है।

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 15 जोड़ी (30) होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का ऐलान कर दिया है।

उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा कि वह विभिन्न गंतव्यों के लिए होली स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने वाला है।

यात्रियों को यात्रा के दौरान सभी कोरोना वायरस संबंधित प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि होली के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ की उम्मीद है।

मुंबई कोरोना : मास्क नहीं तो जुर्माना, मॉल में एंट्री से पहले Antigen टेस्ट

उन्होंने कहा कि भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे 21 मार्च से 31 मार्च के बीच 18 जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा।

होली स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली सहित कई रेलवे स्टेशनों से संचालित की जाएंगी।

  • 03512 आसनसोल-टाटानगर स्पेशल ट्रेन (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार)
  • 03511 टाटानगर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार, मंगलवार और शुक्रवार
  • 03509 आसनसोल-गोंडा स्पेशल ट्रेन (सोमवार)
  • 03507 आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (शुक्रवार)
  • 02335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टी स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  • 02336 लोकमान्य तिलक टी-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  • 03510 गोंडा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार)
  • 03508 गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (शनिवार)
  • 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  • 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  • 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (दैनिक)  (indian railway run holi special trains)
  • 03023 हावड़ा-गया स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (दैनिक)
  • 03024 गया-हावड़ा स्पेशल वाया साहिबगंज ट्रेन (दैनिक)
  • 02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
  • 02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन (सोमवार)
  • 02361 आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल ट्रेन (रविवार)
  • 02362 CST मुंबई-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (बुधवार)
  • 03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन (दैनिक)
  • 03506 आसनसोल-दीघा स्पेशल ट्रेन (रविवार)
  • 03505 दीघा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार)
  • 03418 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
  • 03417 दीघा-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (गुरुवार)
  • 03425 मालदा टाउन-सूरत स्पेशल ट्रेन (शनिवार) (indian railway run holi special trains)
  • 03415 मालदा टाउन-पटना स्पेशल ट्रेन (बुधवार, शुक्रवार और रविवार)
  • 03416 पटना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन (गुरुवार, शनिवार और सोमवार)
  • 03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन (शनिवार)
  • 03166 सीतामढ़ी-खोलकटा स्पेशल ट्रेन (रविवार)
  • 03502 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन (रविवार को छोड़कर)
  • 03501 हल्दिया-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (रविवार को छोड़कर)

इस महीने की 28-29 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button