breaking_newsHome sliderएजुकेशनजॉब अलर्ट

भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड में निकली हैं नौकरियां, जल्द करें आवेदन

भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर के कुल 50 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों को एक साल के अनुबंध पर भरा जाएगा, जिसे अभ्यर्थियों के परफॉर्मेंस और प्रोजेक्ट के आधार पर बढ़ाया भी जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति गुजरात, असम, पश्चिम बंगाल,राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, दिल्ली और दिल्ली में की जाएगी। पद, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है :

कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रोनिक्स), पद : 10

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलिकम्यूनिकेशन/ कम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन में बीई/ बीटेक की डिग्री या बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री प्राप्त हो।

इंटरव्यू का स्थान : एल जे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, एल जे कैंपस, नीयर सरखेज क्रॉस रोड, एस जी रोड, अहमदाबाद-382210

कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर (सिविल), पद : 30

योग्यता : सिविल इंजीनिर्यंरग में बीई/ बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री प्राप्त हो।

इंटरव्यू का स्थान : जोरहाट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोतई, जोरहाट-785010

कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 10

योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिर्यंरग में बीई/ बीटेक डिग्री या बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री हो।

इंटरव्यू का स्थान : भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड, इंडस्ट्रियल ईस्टेट, नाचाराम, हैदराबाद-500076

अनुभव (सभी पद) : संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव हो।

अधिकतम आयु

01 अप्रैल 2017 को 28 वर्ष।

  अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के आवेदकों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतन : 34,500 रुपये।

इंटरव्यू की तिथि (सभी पद) : 18 मार्च 2017 (सुबह 8:30 बजे से )

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर योग्य अभ्यर्थी चुने जाएंगे। ’  लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा।

  लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी।

आवेदन शुल्क : देय नहीं।

आवेदन प्रक्रिया

बीईएल की वेबसाइट (http://bel-india.com) लॉगइन करें।

फिर होमपेज पर ‘करियर्स’ सेक्शन पर कर्सर रखकर ‘रिक्रूटमेंट-एडवर्टाइजमेंट्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

            इसके बाद खुलने वाले अगले वेबपेज पर ‘रिक्रूटमेंट-एडवर्टाइजमेंट्स’ शीर्षक के तहत रिक्रूटमेंट ऑफ कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स/ सिविल/ इलेक्ट्रिकल) फॉर टेलिकॉम एंड ब्रॉडर्कांस्टग सिस्टम एसबीयू के डिटेल्स एडर्टाइजमेंर्ट ंलक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नियुक्ति का विज्ञापन खुलेगा। इसे पढ़ें और अपनी पात्रता सुनिश्तित करें

आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के लिए विज्ञापर्न ंलक के नीचे दिए गए बायोडाटा पर जाएं। बायोडाटा का ए4 आकार के पेपर पर प्रिंट आउट निकालें ।

फिर उसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और फॉर्म में निर्धारित स्थान पर अपनी रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं।

इंटरव्यू वाले दिन भरे गए बायोडाटा के साथ पासपोर्ट आकार की दो फोटो, सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी (एक सेट) को लेकर जाएं।

इच्छुक अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने से पहले अनिवार्य रूप से एक ई-मेल भेजना होगा। 

विषय के अनुसार तय ई-मेल पर भेजें मेल

कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर (सिविल) : gujaratwalkin@bel.co.in

कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स):  jorhatwalkin@bel.co.in

कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): hyderabadwalkin@bel.co.in

इंटरव्यू में इन दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ जाएं

पूर्ण रूप से भरा गया बायोडाटा   ’  बीई/ बीटेक डिग्री 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button