breaking_newsHome sliderदेशराजनीति

मोदी किसानों की आमदनी दोगुनी करने के खोखलें वादे कर आज भी धोखा दे रहे है: राहुल गांधी

नई दिल्ली, 17 मार्च : मोदीजी किसानों को कब आप उनका लाभ 50 फीसदी बढ़ाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य  देंगे : राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री से सवाल किया कि वह सही-सही बताएं कि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) उत्पादन लागत का डेढ़ गुना करने के वादे कब पूरा करने जा रहे हैं। मोदी की ओर से एक कार्यक्रम में एमएसपी तय करने को लेकर बजट में लिए गए फैसले के बारे में भ्रांति फैलाने की बात कहे जाने पर राहुल ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री की आलोचना की और कहा, “कृषि उन्नति मेला 2018 में अपने भाषण में ‘सरकारी मशीनरी के पीआर (जनसंपर्क) चकाचौंध’ के बारे में भूल जाइए। मोदीजी, क्या आप कृपया किसानों को बता सकते हैं कि कब आप उनका लाभ 50 फीसदी बढ़ाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करेंगे और हजारों किसानों को खुदकुशी नहीं करनी पड़ेगी? क्या आपको यह वादा याद है?”

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर किसानों से 2022 तक उनकी आमदनी दोगुनी करने के खोखले वादे करने का भी आरोप लगाया। 

यहां हुई पार्टी की दो दिवसीय बैठक में कांग्रेस ने कहा कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है और भाजपा सरकार ने 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी करने के खोखले वादे करके किसानों के साथ धोखा किया है। 

कांग्रेस का आरोप है कि फसल बीमा योजना का लाभ किसानों से ज्यादा निजी बीमा कंपनियों को मिली है, क्योंकि किसानों की सहमति के बिना ही उनके बैंक खातों से पैसे ले लिए गए। 

कांग्रेस ने कहा, “भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता की पोल खुल गई है क्योंकि एनडीए के दूसरी बार सत्ता (2014-18) में आने और पहले शासन काल (1998-2004) के दौरान कृषि विकास दर मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सकार के शासन काल के मुकाबले गिरकर आधी रह गई।”
–आईएएनएस

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button