breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलआईपीएल 2022आईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Highlights KKRvsCSK – धोनी की हार के साथ हुई विदाई, कोलकाता 6 विकेट से जीता

आईपीएल 2023 का 61वें मुकाबलें में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से जीता

highlights-match-61 cskvskkr kolkata-knight-riders-beat-chennai-super-kings-by-6-wickets

चेन्नई: चेपॉक में आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 14 मई को खेला गया।

यह मैच मेहमान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम कर लिया। केकेआर यह मुकाबला 6 विकेट से जीतने में सफल रही।

इस जीत के साथ नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

इस मैच में भी केकेआर के रन चेज के हीरो रिंकू सिंह रहे। उनके साथ-साथ नीतीश राणा ने भी कप्तानी पारी खेली।

तो चलिए एक बार नजर डालते हैं कि आखिर इस पूरे मैच में क्या-क्या हुआ और किस खिलाड़ी ने कैसा प्रदर्शन किया।

Highlights KKRvsPBKS – ‘RRR’ की तिकड़ी ने कोलकाता को दिलाई जीत

Highlights KKRvsPBKS – ‘RRR’ की तिकड़ी ने कोलकाता को दिलाई जीत

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

ऐसे में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बोर्ड पर लगाए थे।

सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा 48 रन शिवम दुबे ने बनाए।

highlights-match-61 cskvskkr kolkata-knight-riders-beat-chennai-super-kings-by-6-wickets

इतना ही नहीं बल्कि वह अंत तक नाबाद भी रहे थे। वहीं डिवोन कॉन्वे ने भी 30 रन की अच्छी पारी खेली थी।

इसके अलावा बात करें केकेआर के गेंदबाजों की तो, कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Highlights SRHvsRR- ‘नो-बॉल’ राजस्थान का फटा ढोल, जीता मैच फिसला

Highlights SRHvsRR- ‘नो-बॉल’ राजस्थान का फटा ढोल, जीता मैच फिसला

उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 15 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

वहीं वरुण चक्रवर्ती के हाथ भी दो सफलताएं लगी। वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर को भी 1-1 विकेट मिला था।

145 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का आगाज बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था।

केकेआर के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर 35 रन के अंदर-अंदर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

highlights-match-61 cskvskkr kolkata-knight-riders-beat-chennai-super-kings-by-6-wickets

Highlights CSKvsMI – चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हराया

Highlights CSKvsMI – चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हराया

लेकिन इसके बाद कप्तान नीतीश राणा और हॉट फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला और दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रिंकू और नीतीश के बीच 99 रन की साझेदारी देखने को मिली।

इन दोनों की जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत केकेआर 6 विकेट से यह मैच अपने नाम करने में सफल रही।

कोलकाता की ओर से सर्वाधिक 57 रन नीतीश राणा ने बनाए। वह अंत तक नाबाद भी रहे थे।

वहीं रिंकू सिंह ने भी 54 रन की शानदार पारी खेली।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सिर्फ दीपक चाहर ही विकेट लेने में सफल हो पाए। उन्होंने अपने 3 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके।

Highlights DCvsGT – रोमांचक मैच में दिल्ली ने गुजरात को 5 रन से दी मात

highlights-57th-match mivsgt mumbai-indians-beat-gujarat-titans-by-27-runs

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button