breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केटराज्यों की खबरें

2015 के बाद एक बार फिर सूरत के ONGC प्लांट में 3 जोरदार धमाकों से लगी भीषण आग

करीब 3 बजे रात में ONGC हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके हुए जिससे आग लग गई

fire-in-gujarat-surats-ongc-plant-after-3-blasts

Gujarat (समयधारा) :  देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक ONGC के सूरत स्थित एक प्लांट में आज 3 ब्लास्ट हो गए l 

सूरत के कलेक्टर डॉ. धवल पटेल (Dr Dhaval Patel) ने बताया कि करीब 3 बजे रात में ONGC हजीरा प्लांट में लगातार 3 धमाके हुए जिससे आग लग गई।

मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं। ONGC के अधिकारी दबाव वाली गैस प्रणाली को डिप्रेशराइज करने में जुटे हुए हैं।

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (Oil and Natural Gas Corporation Limited – ONGC) के हजीरा गैस प्रॉसेसिंग प्लांट (Hazira Gas processing plant) में  देर रात लगी आग पर काबू पा लिया गया है l 

खबर मिली है कि पहले 3 धमाके हुए, इसके बाद भीषण आग लग गई।

Google ने आज अपना Doodle भारत की जलपरी पद्म श्री आरती साहा को समर्पित किया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी।

जिसे आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

वहीं इस मामले में ONGC  ने कहा है कि आज सुबह हजीरा गैस प्रोसेसिंग प्लांट में आग लग गई थी।

आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी व्यक्ति के हताहत या चोटिल होने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि सूरत स्थित ONGC के इस प्लांट में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है।

इससे पहले भी साल 2015 में यहां आग लग गई थी। इस दौरान करीब 12 लोग झुलस गए थे।

fire-in-gujarat-surats-ongc-plant-after-3-blasts

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button