breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

LIVE Cyclone Tauktae : मुंबईकरों पर कोरोना ने बाद भारी बारिश की मार

मुंबई सहित महाराष्ट्र व गुजरात के कई इलाकों में साइक्लोन तौकाते (Cyclone Tauktae) का खतरा बढ़ता जा रहा है.

live tauktae cyclone updates heavy rain in mumbai tauktae likely to cross gujarat coast on 18th may

मुंबई (समयधारा) : मुंबई सहित महाराष्ट्र व गुजरात के कई इलाकों में साइक्लोन तौकाते (Cyclone Tauktae) का खतरा बढ़ता जा रहा हैl

गुजरात के कई इलाकों व महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है l 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department -IMD) ने रविवार को कहा है कि

साइक्लोन तौकाते के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है,

और यह 18 मई की सुबह गुजरात के समुद्री तट को पार कर जाएगा।

मुंबई IMD की सीनियर डायरेक्टर (मौसम) शुभानी भूटे (Shubhani Bhute) ने कहा कि

केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है।

मुंबई में रविवार दोपहर से बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जिसका मतलब है कि जिसका मतलब है कि पूरे कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों,

मुख्य रूप से कोल्हापुर और सतारा में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

IMD ने कहा है कि साइक्लोन के कारण गुजरात के तटीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

live tauktae cyclone updates heavy rain in mumbai tauktae likely to cross gujarat coast on 18th may

जिसमें जूनागढ़ और गिर सोमनाथ में अत्यधिक भारी बारिश की संभावनाा है।

सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ जिलों जैसे देवभूमि द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, जामनगर, अमरेली में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

भारतीय वायुसेना, नौसेना और NDRF साइक्लोन तौकाते से निपटने की तैयारी कर रहे हैं।

रविवार सुबह 10 बजे तक भारी बारिश के अनुमान के चलते लक्षद्वीप में अगत्ती एयरपोर्ट के लिए सभी निर्धारित उड़ानों को निलंबित कर दिया है।

वायुसेना ने प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में 16 मालवाहक और 18 हेलीकॉप्टरों को ऑपरेशन के लिए तैयार रखा है।

वायुसेना ने कहा है कि एक आईएल-76 विमान ने 127 कर्मचारियों और 11 टन कार्गो को भटिंडा से जामनगर पहुंचाया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button