breaking_newsHome sliderदेशराज्यों की खबरें

मेघालय में NDA ने बनायीं सरकार, कोनराड संगमा बने CM, NPP के सात मंत्री, BJP का एक मंत्री

अगरतला, 6 मार्च  : भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली NDA ने मेघालय में भी अपनी सरकार बना ली l NPP के कोनराड संगमा बने मुख्यमंत्री l NPP के साथ मंत्रियो सहित बीजेपी के एक मंत्री ने भी ली शपथ l राज्यपाल ने संगमा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई l शपथग्रहण समारोह में राजनाथ सिंह और अमित शाह भी शामिल हुए l शनिवार को ही यह स्पष्ट हो गया था कि मेघालय में NDA की सरकार बनेगी l 

इससे पहले, 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों ने त्रिपुरा और नगालैंड में बदलाव के लिए मतदान किया है और मेघालय में वह गैर कांग्रेस सरकार के गठन का प्रयास करेंगे। जनता के फैसले का जश्न मनाने के लिए पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए उल्लसित पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव राम माधव ने संवाददाताओं को बताया, “त्रिपुरा में आ रहे रुझानों से हम खुश हैं, राज्य में भाजपा 40 और उससे ज्यादा सीटों के साथ सरकारी बनाती दिख रही है। बदलाव लाने का हमारा नारा था और लोगों ने इस अभियान को स्वीकार किया।”

माधव ने माना कि माकपा ने त्रिपुरा में अच्छी टक्कर दी, लेकिन लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया। 

पूर्वोत्तर के लिए भाजपा प्रभारी ने कहा, “हम एक क्रांतिकारी फैसला देख रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक फैसला होगा।”

उन्होंने कहा कि इस फैसले के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत का हाथ है, जिन्होंने न केवल चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया, बल्कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ त्रिपुरा में भाजपा की रणनीति पर भी निगरानी रखी।

माधव ने कहा कि पड़ोसी राज्य नगालैंड में भाजपा और उसकी सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

माधव ने कहा कि नगालैंड में चुनाव से पहले भाजपा और एनडीपीपी सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा हासिल कर लेगी। 

उन्होंने कहा कि मेघालय में नतीजे सदन को विभाजित करने वाले दिखाई दे रहे हैं। ऐसी संभावना है कि मेघालय में गैर कांग्रेस सरकार हो सकती है और हमारा प्रयास वही रहने वाला है। 

भाजपा संसदीय दल की बैठक दिल्ली में शाम को होने की संभावना है, जिसमें पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में सरकार गठन को लेकर रणनीति तयक की जाएगी। 

–आईएएनएस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button