breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंहेल्थ
Trending

COVID 19 वैक्सीन की सुगबुगाहट के बीच भारत में कोरोना 98 लाख के पार

भारत में कोरोना के कुल मामलें 97,96,769 कुल मौतें 1,42,186 कुल एक्टिव केस 3,63,749 वही रिकवर केस 93 लाख के पार

india-corona-cases-9796769 recovered-case-9290834 active-case-363749 death-toll-142186

नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना के नए मामलों में कमी का दौर जारी है l

आज 29,398 नए केसों के साथ ही भारत में कोरोना के कुल केस  98 लाख से ज्यादा हो गए है l

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से अभी भी दिल्ली वासी का हाल बेहाल है, पर नए केसों में आज कमी दर्ज की गयी l  

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में भी कमी देखी गयी l वही महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा भी काफी कम रहा है l 

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य : 

  1. महाराष्ट्र – 18,68,172 (3,824)  व  मौतें – 47,972 (70)
  2. कर्नाटका – 8,97,801 (1,238)  व  मौतें – 11,912 (12)
  3. आंध्रप्रदेश – 8,73,995 (538)  व  मौतें – 7,047 (2)
  4. तमिलनाडू – 7,95,240 (1,1220)  व  मौतें – 11,853 (17)
  5. केरल – 6,54,041 (4,470) व  मौतें – 2,533 (26)
  6.  दिल्ली – 6,01,150 (1,575)  व  मौतें 9,874 (61)
  7. उत्तर प्रदेश – 5,61,110 (1,662) व  मौतें – 8,011 (24)
  8. पश्चिमबंगाल – 5,13,752 (2,801)  व  मौतें – 8,916 (49)
  9. ओडिशा –  3,22,642 (343)  व  मौतें – 1,794 (05)
  10. राजस्थान – 2,87,219 (1592)  व  मौतें – 2,500 (15)

पिछले कई दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू होने के बाद अब काबू में आ गया है l

रोज 80-90 हजार से केस गिरकर करीब-करीब 25 से 50 हजार के आस पास  केस आ रहे है l

india-corona-cases-9796769 recovered-case-9290834 active-case-363749 death-toll-142186

  • 01 दिसंबर  – 31,118  नए केस
  • 02 दिसंबर – 36,604  नए केस
  • 03 दिसंबर – 35,551  नए केस
  • 04 दिसंबर – 36,595  नए केस
  • 05 दिसंबर – 36,652  नए केस
  • 06 दिसंबर – 36,011  नए केस
  • 07 दिसंबर – 32,981  नए केस
  • 08 दिसंबर – 26,567  नए केस
  • 09 दिसंबर – 32,080  नए केस
  • 10 दिसंबर – 31,521  नए केस
  • 11 दिसंबर – 39,398  नए केस

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 6 लाख 01 हजार 150 के पार पहुँच गयी है l

वही मरने वालों की संख्या भी 9,874 हजार को पार कर चुकी है l 

तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित करीब 2.60 लाख को पार कर चूके है l

india-corona-cases-9796769 recovered-case-9290834 active-case-363749 death-toll-142186

आज (11 दिसंबर ) देश में कोरोना के कुल 29,398 नए केस दर्ज किये गएl  

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 97,96,769 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 3,63,749 हैl 

पिछले 24 घंटे में 414 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,42,186 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 37,528 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 92,90,834 मरीज ठीक हो चुके हैl

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

india-corona-cases-9796769 recovered-case-9290834 active-case-363749 death-toll-142186

देश के अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

  • तेलंगाना- 2,76,516 मौतें – 1,485
  • छतीसगढ़ – 2,52,638 मौतें – 3,054
  • हरियाणा –  2,49,329 मौतें – 2,676
  • बिहार – 2,40,572 मौतें – 1,307
  • गुजरात- 2,24,081  मौतें – 4,135
  • मध्य प्रदेश – 2,19,893 मौतें – 3.373
  • असम  – 2,14,305 मौतें – 999
  • पंजाब – 1,58,556 मौतें – 5,005
  • जम्मू कश्मीर – 1,14,773  मौतें – 1,775
  • झारखंड – 1,11,003 मौतें –  993
  • उत्तराखंड – 80,486 मौतें – 1,332
  • गोवा – 49,131 मौत – 703
  • हिमाचल प्रदेश – 47,703 मौतें – 773
  • पांडेचेरी – 37,363  मौत – 617
  • त्रिपुरा – 32,997 मौत – 374
  • मणिपुर – 26,685 मौत – 318
  • चंडीगढ़ – 18,410 मौतें – 298
  • अरुणाचल प्रदेश – 16,479 मौत – 55
  • मेघालय – 12,586 मौते – 123
  • नागालेंड – 11,602 मौतें – 68
  • लद्दाख – 9,071 मौतें – 122
  • सिक्किम – 5,264 मौत – 118
  • अंडमान निकोबार – 4,791 मौतें – 61
  • मिजोरम – 4,008 मौत – 6
  • दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 3,354 मौत – 2 
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में हालात काफी ख़राब है l 

india-corona-cases-9796769 recovered-case-9290834 active-case-363749 death-toll-142186

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में दुसरे नंबर है और वह नंबर 1 पोजीशन पर पहुँचनें के करीब है l 

कोरोना से देश में कई बड़े लोगों की जान ले ली है l कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की भी पिछले दिनों कोरोना के कारण मौत हो गयी l 

दिल्ली में कोरोना के तीसरे वेव का असर अब जोर पर है l

1 लाख के आंकड़ों को छूने के करीब पहुँचने के बाद अचानक भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी जारी है l

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button