breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेलदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

भारतीय महिला हॉकी टीम लॉकडाउन से प्रभावित गरीब मजदूरों के लिए जुटाएंगी धनराशि

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक राष्ट्रव्यापी बंदी लागू है

नयी दिल्ली,17अप्रैल:Indian women’s hockey team will raise funds to help migrant workers- आये दिन हम खबरें पढ़-सुन और देख रहे है कि लॉकडाउन (Lockdown) की सबसे ज्यादा बुरी मार प्रवासी मजदूरों पर पड़ी है। इन लोगों से न केवल रोजगार छिन्न गया है बल्कि ये दो जून रोटी भी भरपेट नहीं खा पा रहे।

गरीब मजदूरों की मदद के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम आगे आई है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने COVID-19 के प्रकोप के कारण लगे लॉकडाउन में गरीब मजदूरों के परिजनों को आर्थिक मदद करके धनराशि जुटाने के उद्देश्य से शुक्रवार को फिटनेस चुनौत मुहिम की शुरुआत की।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक राष्ट्रव्यापी बंदी लागू है।

महिला हॉकी खिलाड़ियों ने देशव्यापी बंद के दौरान कम से कम 1000 परिवारों को खाना खिलाने के मकसद से जनभागीदारी के जरिये राहत कोष जुटाने का फैसला किया (Indian women’s hockey team will raise funds to help migrant workers) है।

इस दौरान लोगों से सक्रिय जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

हॉकी इंडिया (Hockey India) से जारी विज्ञप्ति में भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने कहा, ‘‘ हर दिन हम अखबारों और सोशल मीडिया में पढ़ रहे हैं कि बहुत सारे लोग भोजन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, हमने एक टीम के रूप में इन लोगों को मदद करने के लिए कुछ करने का फैसला किया है।’’

रानी से कहा, ‘‘हमने सोचा कि इसके लिए एक ऑनलाइन फिटनेस चुनौती सबसे अच्छा तरीका होगा। इससे हम लोगों से राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान सक्रिय रहने का भी आग्रह कर सकते हैं।

इस पहल के माध्यम से हमारा लक्ष्य कम से कम 1000 परिवारों के भोजन के लिए पर्याप्त धन जुटाना (Indian women’s hockey team will raise funds to help migrant workers) है।’’

जनभागीदारी से प्राप्त धनराशि को दिल्ली स्थित गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) उदय फाउंडेशन को दान किया जाएगा।

इसका इस्तेमाल विभिन्न स्थानों पर रह रहे प्रवासी श्रमिकों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बीमार लोगों के लिए बुनियादी आवश्यकताएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

इसके तहत कोष का इस्तेमाल भोजन और सूखा राशन प्रदान करने के अलावा लोगों को साफ सफाई के लिए जरूरी सामान जैसे की सैनेटाइजर और साबुन भी दिया जाएगा।

इस चुनौती के तहत महिला टीम की खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये कई फिटनेस (कसरत) चुनौती देते हुए दिखेंगी जिसमें बर्पी, लुंजेस, स्क्वैट्स टू स्पाइडर-मैन पुशअप्स और पोगो हॉप्स जैसे व्यायाम शामिल हैं।

हर दिन खिलाड़ी एक नयी चुनौती देगी और 10 लोगों को टैग कर के इसके लिए 100 रुपये दान करने की गुजारिश करेगी।

टीम की उपकप्तान सविता ने कहा, ‘‘ हर दिन हम एक मजेदार नई चुनौती देंगे जो किसी के द्वारा भी किया जा सकता है । जो भी इस चुनौती को स्वीकार करेगा वह 100 रुपये या अधिक धनराशि दान कर सकता है। हमें पूरी उम्मीद है कि लोग इस नेक काम के लिए हमारा समर्थन करेंगे।’’

उन्होंन कहा, ‘‘ भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) में हम सभी गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और हमने ऐसे दिन देखे हैं जब हमें भोजन और अन्य बुनियादी चीजों के लिए संघर्ष करना पड़ा था। आज हम मदद करने की स्थिति में हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गरीब लोगों को भोजन और सैनिटरी किट जैसी बुनियादी चीजें मिलें।’’

 
Indian women’s hockey team will raise funds to help migrant workers
 
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button