breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

कोरोना राहत पैकेज से बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 1628 निफ्टी482 अंक ऊपर बंद

बैंक निफ्टी 234 अंक ऊपर बंद हुआ l बाजार में आज बीएसई का मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर बंद हुए हैं।

stock market close at record high  sensex 1628 nifty 483 point up
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी का माहौल रहा l 
जिसके चलते मार्केट मजबूती के साथ बंद हुआ l सेंसेक्स 1628 निफ्टी482 अंक ऊपर बंद हुआ l बैंक निफ्टी 234 अंक ऊपर बंद हुआ l 
BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के कारोबार में छोटे-मझौले शेयरों में अच्छी खरीदारी रहीं।
बीएसई का मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर बंद हुए हैं।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1627.73 अंक यानी 5.75% की बढ़त के साथ 29,915.96 के स्तर पर बंद हुआ है
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 482 अंक यानी 5.83%  की मजबूती के साथ 8745.45 के आसपास बंद हुआ है।  
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली
जबकि निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी हावी रही। वहीं बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में खरीदारी हावी रही।
आज के कारोबारी सत्र में आईटी और एफएमसीजी शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है।
निफ्टी का आईटी इंडेक्स 8.52%,एफएमसीजी इंडेक्स 8.77%, मेटल इंडेक्स 7.68%, फार्मा इंडेक्स 4.07%,
रियल्टी इंडेक्स 2.33%, ऑटो इंडेक्स 3.71%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.81% और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.11% की बढ़त लेकर बंद हुए हैं।
stock market close at record high  sensex 1628 nifty 483 point up
आज भी बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई l पर फिर बाजार ने बढ़त बना ली l
इस समय सेंसेक्स 528 अंक निफ्टी 167 अंक बैंकनिफ्टी 3 अंक ऊपर 
बैंक के शेयरों ने बाजार में दबाव बनाने का काम किया है l 
आज सुबह 9.25am बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 528.15 अंक
यानि  1.87% फीसदी की मजबूती के साथ 28816.38  के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 166.65  अंक
यानि 2.02% फीसदी की मजबूती  के साथ 8430.10  के आसपास कारोबार कर रहा है।
stock market close at record high  sensex 1628 nifty 483 point up
कोरोना वायरस से इटली में मौतों की संख्या ने चीन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया l
यहाँ 3400 लोगों की मौत हो गयी है l भारत में भी कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चूकी है l 
देश के शेयर बाजारों में कल भी गिरावट का रुख रहा l  मार्केट में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है।
निफ्टी 38 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था। मेटल इंडेक्स 11 साल के निचले स्तर पर बंद  हुआ था।
कल  मेटल और ऑटो शेयरों में भारी बिकवाली रही। ऑटो इंडेक्स कल  6 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है।
stock market close at record high  sensex 1628 nifty 483 point up
BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स कल लाला निशान में बंद हुए हैं। कल के कारोबार में निफ्टी 205 अंक गिरकर 8263 पर बंद हुआ है।
वहीं, सेंसेक्स 581 अंक गिरकर 28,288 पर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स 531 अंक गिरकर 12,065 पर बंद हुआ है।
 बैंक निफ्टी भी 497 अंक गिरकर 20,084 पर बंद हुआ है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button