breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबीमारियां व इलाजहेल्थ
Trending

Corona बढ़ा सकता है डायबिटीज की समस्या:ICMR की चेतावनी

DRDO की कोरोना रोधी दवा 2DG उन मरीजों के लिए ठीक है जिनमें कोरोना के हल्के और मध्यम स्तर के लक्षण होते है...

Corona can cause diabetes-ICMR warns

नई दिल्ली:कोरोनावायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को डायबिटीज हो(Corona can cause diabetes)सकती है।

इसकी चेतावनी दी है देश के हेल्थ सेक्टर की सबसे बड़ी संस्था Indian Council of Medical Research (ICMR) ने। 

जी हां, कोरोना मरीजों में जहां हम आजकल ब्लैक फंगस की समस्या के केस देख रहे है, तो वहीं ऐसे मरीजों में नई डायबिटीज(Diabetes)की बीमारी भी जगह बना(Corona can cause diabetes-ICMR warns) रही है। इस बात की पुष्टि  ICMR ने की है।

कोविड-19 से बढ़ सकता है शुगर लेवल

Corona can cause diabetes-ICMR warns

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के चीफ डॉ बलराम भार्गव ने बताया है कि कोरोनावायरस शरीर में शुगर को बढ़ाता है।

नतीजतन मरीजों के शरीर में नई डायबिटीज (Diabetes) पैदा हो सकती है।

डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि DRDO की कोरोना रोधी दवा 2DG उन मरीजों के लिए ठीक है जिनमें कोरोना के हल्के और मध्यम स्तर के लक्षण होते है।

लेकिन कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए यह दवा सही नहीं है।

बकौल ICMR के हेड डॉ बलराम भार्गव  एक कोरोना पॉजिटिव शख्स एक महीने में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

हालांकि इस सिचुएशन में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है किंतु अभी भी काफी अलर्ट रहने की सख्त जरूरत है।

वैसे फिलहाल अभी देश में टेस्टिंग लगातार बढ़ाए रखने की जरूरत है। आगामी माह तक देश प्रतिदिन 45 लाख लोगों को टेस्ट करने की क्षमता को हासिल कर लेगा।

फंगल इंफेक्शन की समस्या 

Corona can cause diabetes-ICMR warns

कोरोना मरीजों में आजकल फंगल इंफेक्शन की समस्या भी देखी जा रही है। दरअसल, यह फंगल नमी में डेवलप होता है और जिन मरीजों की इम्युनिटी पॉवर कमजोर होती है,उनमें यह फंगस इंफेक्शन ग्रो करता है।

यही कारण है कि कोरोना मरीजों में ब्लैक फंगस(Black Fungus)की समस्या दिख रही है चूंकि कोरोना आपकी इम्युनिटी(immunity) को और ज्यादा कमजोर करता है।

इतना ही नहीं, डायबिटीज के मरीजों में भी अन्य रोगियों के मुकाबले इम्युनिटी कम होती है। इसलिए कोरोना के बाद उनमें डायबिटीज(Diabetes) की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है।

दूसरी ओर, हेल्थ मिनिस्ट्री (Ministry of Health) ने बताया है कि हालांकि देश में बीते दिनों से कोरोना महामारी (Coronavirus) के एक्टिव केसों में कमी आई है।

अभी फिलहाल देश के कुल एक्टिव केसों में से 69 फीसदी केस 8 राज्य में हैं। वैसे हेल्थ मिनिस्ट्री के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने बताया है कि हम लोग देश में निरंतर टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ा रहे है।

देश में बीते 2 दिनों से 20 लाख से ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं। जिला स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाने की रणनीति का असर दिख रहा है।

देश के 8 राज्यों में एक-एक लाख से अधिक केस

Corona can cause diabetes-ICMR warns

लव अग्रवाल ने आगे कहा कि देश में आठ राज्य ऐसे है,जहां अभी तक भी 1 लाख से अधिक एक्टिव केस है।

पूरे देश में 430 जिले है ऐसे हैं, जहां अब भी प्रतिदिन कोरोना (Corona) के 100 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में एक दिन की भी ढिलाई हमें भारी पड़ सकती है।

संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में 89 जिले ऐसे हैं, जहां पर केस कम हो रहे हैं लेकिन पॉजिटिविटी रेट थोड़ा बढ़ रहा है.

इसके लिए पीएम ने 11 जिलों के अधिकारियों और सीएम के साथ बैठक की है।

उन्होंने सभी को संवेदनशीलता से काम करने की बात कही और आत्मविश्वास बढ़ाने की सलाह दी।

वैक्सीन की बर्बादी कम करें-प्रधानमंत्री

स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, गांव के इलाकों में पंचायती राज, NGO के साथ मेरा गांव कोरोना मुक्त है स्लोगन के साथ काम करने की सलाह दी। वैक्सीन की बर्बादी कम करने की बात भी प्रधानमंत्री ने कही है।

उन्होंने बताया कि NEGVAC ने कुछ सिफारिश की हैं, जिन्हें स्वीकार किया गया है।

यदि किसी को कोरोना (Coronavirus) हुआ है तो वह 3 महीने बाद ही टीका लगवाए।

दूध पिलाने वाली महिलाओं को भी वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है।

Corona can cause diabetes-ICMR warns

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button