breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

दिल्ली में होटल और सप्ताहिक बाजार खुलने को मिली DDMA की इजाजत, पर…

21 मार्च से बंद होटल लगभग 5 महीने बाद खुलेंगे, DDMA की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन्स में पड़ने वाले होटलों को खोलने की अनुमति नहीं होगी.

DDMA gets-permission-to-open Hotel-Weekly-market-in-delhi

नई दिल्ली (समयधारा) : आखिरकार राजधानी दिल्ली में होटल(HOTEL) और साप्ताहिक बाजार(Weekly Market) खुलने का रास्ता अब साफ हो गया है।

दिल्ली डिजॉस्टर मैनेजमेंट एथॉरिटी (DDMA) ने होटल खोलने के संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिये हैं।

यह आदेश दिल्ली के हर इलाके में स्थित होटलों पर लागू होगा।

इससे पहले दिल्ली में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खुलने को लेकर सरकार और उपराज्यपाल में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

उपराज्यपाल ने शुरुआत में केजरीवाल सरकार के होटल खोलने के फैसले पर रोक लगाई थी।

केजरीवाल सरकार के दोबारा जोर देने पर आखिरकार दिल्ली में होटल खोलने का फैसला हुआ है।

DDMA की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन्स में पड़ने वाले होटलों को खोलने की अनुमति नहीं होगी।

सभी होटलों को केंद्र सरकार की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देश और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीजर का पालन करना होगा।

DDMA gets-permission-to-open Hotel-Weekly-market-in-delhi

इतना ही इसके साथ ही साप्ताहिक बाजार को भी ट्रायल बेसिस पर खोलने की अनुमति दी गई है।

बता दें कि दिल्ली में कुल 2500 बड़े, मध्यम और बजट होटल हैं। दिल्ली के कुल कारोबार और रोजगार में 8 प्रतिशत होटल्स का योगदान है।

दिल्ली में होटल से जुड़ा कारोबार करीब 68,000 करोड़ रुपये सालाना है।

कोरोना वायरस के चलते लागू किये गये लॉकडाउन के कारण सभी होटल बंद 5 महीने से थे। दिल्ली के होटल इस साल 21 मार्च को आखरी बार खुले थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button