देश

नया महीना-नए झटके- महंगाई की मार, सिलिंडर 2000 पार..! अब बैंक में जमा करने पर भी देना होगा चार्ज

देश भर में आज से कई सारे नियम बदलने वाले है जिनमे प्रमुख है ट्रेन का Time Table सहित बैंक के चार्जेस l

Share

1st-november new rules cash deposit bank will charge lpg train timetable etc 

नयी दिल्ली (समयधारा) जाने क्या-क्या बदल जाएगा आज से : देश भर में आज से कई सारे नियम बदलने वाले है जिनमे प्रमुख है ट्रेन का Time Table सहित बैंक के चार्जेस l

इन सब के बीच आज से कमर्शियल गैस सिलिंडर में भारी भरकम वृद्धि हुई है l गैस सिलिंडर के दाम 2000 के पार चले गए है l

इनमे 200 रुपये से भी ज्यादा की बढ़ोतरी की गयी है l वही पेट्रोल-डीजल के दाम अपने आल टाइम हाई पर है l 

त्योहार शुरू होने से पहले आसमान छूती महंगाई से आम लोगों को अभी कुछ और झटके लगने वाले हैं।

1 नवंबर यानी आज से बैकों में पैसा जमा करने और निकालने पर ग्राहकों को चार्ज देना होगा।

क्या आप भी धनतेरस पर जाने-अनजाने बदकिस्मती खरीद लातें है..?

गैस बुक करने का तरीका भी बदलने वाला है। इन नियमों का सीधा असर आपकी जेब और जीवन पर पड़ने वाला है। आइए जानते हैं क्या बदलाव होने वाले हैं..

बैंकों में पैसा जमा करने से निकालने तक के लगेंगे चार्ज l 

  • 1 नवंबर से खुलेंगे स्कूल
  • बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल
  • गैस सिलेंडर बुक करने के लिए चाहिए होगा OTP
  • BOB के ग्राहकों को देना होगा चार्ज
  • बदलेंगी सिलेंडर की कीमत
  • 1 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार, 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खोल (Schools Reopening) दिए जाएंगे।

1st-november new rules cash deposit bank will charge lpg train timetable etc 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने स्कूलों से कहा कि

वे फिजिकल क्लास में शामिल नहीं होने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखें।

  • बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल

1 नवंबर से भारतीय रेलवे देशभर में ट्रेनों के टाइम टेबल को बदल रहा है।

दरअसल ये बदलाव पहले से ही तय कर लिए गए थे। पहले ये 1 अक्टूबर से होना था लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1 नवंबर कर दिया गया।

इस गिनती में 13 हजार पैसेंजर ट्रेन और 7 हजार मालगाड़ी है। इसके अलावा देश में करीब 30 राजधानी ट्रेनों का समय बदल जाएगा।

  • गैस सिलेंडर बुक करने के लिए चाहिए होगा OTP

1 नवंबर से गैस सिलेंडर लेने का तरीका बदलने वाला नए नियम के मुताबिक गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

बिना OTP के किसी की भी बुकिंग नहीं होगी। वहीं सिलेंडर घर पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय को यह OTP बताने के बाद ही ग्राहक सिलेंडर दे सकेंगे।

बता दें कि नई सिलेंडर डिलीवरी पॉलिसी के तहत गलत पता और मोबाइल नंबर देने वाले ग्राहकों को परेशानी हो सकती है।

कंपनियों ने पहले ही सभी ग्राहकों को अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करने की सलाह दी है।

1st-november new rules cash deposit bank will charge lpg train timetable etc 

  • BOB के ग्राहकों को देना होगा चार्ज

1 नवंबर से अब बैंकों में अपना पैसा जमा करने और निकालने पर चार्ज देना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने इसकी शुरुआत कर दी है। BOB के मुताबिक 1 नवंबर से एक लिमिट के बाद पैसा निकालने और जमा करने पर चार्जेस लगेंगे।

1 नवंबर से ग्राहकों को लोन अकाउंट के लिए 150 रुपये देने होंगे।

1st-november new rules cash deposit bank will charge lpg train timetable etc 

नये नियम के मुताबिक सेविंग अकाउंट में तीन बार पैसे जमा करना मुफ्त होगा लेकिन उसके बाद एक महीने में 3 बार से ज्यादा पैसे जमा करने पर 40 रुपये देने होंगे।

हालांकि, इसमें जनधन खाताधारकों को कुछ राहत मिली है,

उन्हें तीन बार से ज्यादा बार जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, इसके बदले पैसा निकालने पर 100 रुपये देने होंगे।

  • बदलेंगी सिलेंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाती हैं। इस महीने भी उम्मीद है कि दाम बढ़ सकते हैं।

 

Priyanka Jain