क्या..?अब ATM से नहीं निकलेंगे 2000 के नोट..!! जानियें क्या है पूरी सच्चाई

क्या सरकार फिर से नोटबंदी करने वाली है...?  क्या 2000 के नोट बंद होने वाले है...? ATM से 2000 के नोट निकलना बंद हो गया है क्या...?

Share

2000-notes-will-not-come-out-of-atm-know-what-is-the-whole-truth
नयी दिल्ली, (समयधारा) : कल से मुझे मेरे कई रिश्तेदारों-दोस्तों के फोन आ रहे है l सभी लोगों का सिर्फ एक ही सवाल है..?  

  • क्या सरकार फिर से नोटबंदी करने वाली है…?
  • क्या 2000 के नोट बंद होने वाले है…?
  • ATM से 2000 के नोट निकलना बंद हो गया है क्या…?

हम  भी चौक गए ..! आखिर इतने सारी अफवाएं या हकीकत बाजार में कैसे चल रही है l
फिर मैंने  इस खबर की सच्चाई की जांज करने की सोची और जो नतीजा निकला वह आपके सामने है l 
सबसे पहले हमने 2000 के नोट को लेकर सभी ख़बरों को खंगालना शुरू किया l 
एक खबर मिली
वित्त सचिव ने 2000 के नोट बंद होने पर सफाई देते हुए कहा है कि 2000 के नोट का सर्कुलेशन बंद नहीं होगा।
बैंकों को 2000 के नोट ATM से हटाने के निर्देश नहीं दिए गए हैं।
2000-notes-will-not-come-out-of-atm-know-what-is-the-whole-truth
वो अपने कैश मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर करने के लिए ये फैसला ले सकते हैं।
 वित्त सचिव की इस सफाई के बाद माजरा समझ में आ गया l
दरअसल बात यह है कि  ATM से 2000 रुपये के नोट कम निकलेंगे। देश भर में सभी ATM री-कैलिब्रेट किए जाएंगे।
अब एटीएम से 2000 के कैसेट्स की जगह छोटे नोटों के कैसेट्स निकलेंगे। ATM से 2000 रुपये के नोट कम निकलेंगे।
ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2000 के नोटों की बजाय 500 या 200 के नोट ATM से ज्यादा निकाले जाएंगे
बता दें कि ये कदम ग्राहकों की सुविधा के मद्देनजर उठाया जा रहा है l 
शेयर बाजार में पिछले 5 दिनों से जारी है ‘SALE’ कोरोना वायरस का है खेल 
गौरतलब है कि देश भर में करीब 2,40,000 ATM है, जिसे री-कैलिब्रेट करने में 1 साल का वक्त लगेगा।
अब 2000 की नोटों की छपाई लगभग बंद है। सूत्रों के मुताबिक 2000 के नोट को ATM से हटाने का निर्देश नहीं दिए गए है।
कैश मैनेजमेंट सिस्टम की बेहतरी के लिए बैंकों को इस बात का फैसला करना होगा।
2000-notes-will-not-come-out-of-atm-know-what-is-the-whole-truth
तो कुल मिलाकर 2000 के नोट फिलहाल बंद नहीं होंगे सिर्फ कैश मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर करने के  लिए  बैंक यह कदम उठा रहे है l 

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l