75th-Independence-day-2022-India-celebrating-PM-Modi-hoisted-Tiranga-at-Red-Fort
नई दिल्ली:आज,सोमवार 15 अगस्त 2022 को भारतवर्ष अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा(75th-Independence-day-2022-India-celebrating)है।
आजादी के 75वें(Independence Day)जश्न के उपलक्ष्य में केंद्र की ओर से आजादी का अमृतोत्सव और हर घर तिरंगा कार्यक्रम भी आयोजित किए गए है।
आज सुबह 7.30 बजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर पर नौवीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित(PM-Modi-hoist-national flag-9th-time-at-Red-Fort)किया।
लाल किले को बहुत खूबसूरती से दुल्हन की तरह सजाया गया।
पीएम मोदी जब राष्ट्रीय स्मारक लाल किला पहुंचे तो उन्हें तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
हर साल की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence-day-2022)के जश्न में खलल डालने के लिए आतंकियों के मंसूबे भी तैयार है। इसलिए दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लाल किले की सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है।
लाल किले के नजदीक 10,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
इतना ही नहीं, दिल्ली,मुंबई सहित देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी अपने-अपने राज्यों में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज(Tiranga) को नमन(75th-Independence-day-2022-India-celebrating-PM-Modi-hoisted-Tiranga-at-Red-Fort)करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस 2022 के जश्न का कार्यक्रम –75th-Independence-day-2022-India-celebrating
75th-Independence-day-2022-India-celebrating-PM-Modi-hoist-national flag-9th-time-at-Red-Fort
- सुबह 7:10 मिनट पर प्रधानमंत्री ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद लाल किले के लिए प्रस्थान किया।
- सोमवार सुबह 7.18 बजे प्रधानमंत्री लाल किले पर पहुंचेंगे। जहां उन्हें रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री और तीनों सेनाओं के चीफ रिसीव करेंगे।
- सुबह 7 बजकर 19 मिनट पर सेना के तीनों अंगों की ओर से प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
- सोमवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराएंगे। जिसके बाद तिरंगे को सलामी दी जाएगी।
- सुबह 7.32 बजे – भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर प्राचीर पर फूलों की पंखुड़ियों की बौछार करेंगे।
- 7.33 मिनट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
75th-Independence-day-2022-India-celebrating-PM-Modi-hoisted-Tiranga-at-Red-Fort