79th-Independence-Day-2025-PM-Modi-Red-Fort-Speech-2025-Highlights
नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के संपूर्ण भाषण (PM Modi Speech From Lal Qila ) की विस्तृत जानकारी l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर समारोह में शामिल हुए विशेष अतिथियों से मुलाकात की।
घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी रोटी छीन रहे हैं: PM मोदी
15 August 2025 Live: नक्सलवाद की जड़ों पर हमला किया, रेड कॉरडोर बन रहे हैं ग्रीन कॉरिडोर
Independence Day 2025 Live Updates: आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ, बोले पीएम मोदी
Independence Day 2025 Live Updates: विकसित भारत रोजगार योजना आज से देशभर में लागू
79th-Independence-Day-2025-PM-Modi-Red-Fort-Speech-2025-Highlights
Independence Day 2025: दिवाली पर आपको डबल तोहफा दूंगा, पीएम मोदी का ऐलान
PM Narendra Modi Speech: हम वोकल फोर लोकल को हर नगारिक के जीवन का मंत्र बनाए, PM मोदी की अपील
न्यूक्लियर ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेंगे: पीएम मोदी ने बोला साफ-साफ
79th-Independence-Day-2025-Modi-Ka-Vikas-Aur-Suraksha-Ka-Naya-Mantra
इससे पहले,
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का भाषण लाइव (PM Modi Speech From Lal Qila Live )
ये आगे बढ़ने का अवसर है, बड़े सपने देखने का अवसर है, जब सरकार आपके साथ है, जब मैं स्वंय आपके साथ हूं तब नया इतिहास बना सकते हैं।
PM Narendra Modi Speech: हम स्पेस में अपने दम पर गगनयान की तैयारी कर रहे हैं, पीएम मोदी का दुनिया को संदेश
79th-Independence-Day-2025-PM-Modi-Red-Fort-Speech-2025-Highlights
79th Swatantrata Diwas 2025 Live: पीएम मोदी बोले- विकसित भारत का आधार है आत्मनिर्भरता
PM Narendra Modi Speech: खून और पानी एकसाथ नहीं बहेगा, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया
79th Swatantrata Diwas 2025 Live: प्रकृति हमारी परीक्षा ले रही है, बोले पीएम मोदी
140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं: PM मोदी
इससे पहले,
79वां स्वतंत्रता दिवस 2025 लाइव अपडेट्स | 15 अगस्त 2025 का पूरा कवरेज
भारत मना रहा है 79वां स्वतंत्रता दिवस
आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से पीएम मोदी हर वर्ष 15 अगस्त को लाल किले से देश को संबोधित करते आए हैं।
2024 लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी जीत के बाद यह उनका दूसरा स्वतंत्रता दिवस संबोधन है।
हमने धारा 370 की दीवार गिराकर हमने एक देश एक संविधान के मंत्र को साकार किया। हमने ऐसा करके श्याम प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि भी दी।
140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं: PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं।
भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुंदर के तट हो या घनी आबादी वाले क्षेत्र हर तरफ से एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है।
1947 में अनंत संभावनाओं के साथ,कोटि-कोटि भुजाओं के सामर्थ्य के साथ हमारा देश आजाद हुआ। देश की आकांक्षाएं उड़ानें भर रही थीं, लेकिन चुनौतियां कहीं ज्यादा थीं। संविधान सभा के सदस्यों ने एक अहम दायित्व निभाया।
79th-Independence-Day-2025-PM-Modi-Red-Fort-Speech-2025-Highlights
भारत का संविधान 75 वर्ष से हमें मार्ग दिखा रहा है। भारत के संविधान निर्माता अनेक विद्द महापुरुष डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब आंबेडकर, पंडित नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, राधाकृष्णनन और नारी शक्ति का योगदान कम नहीं था।
आज किले की प्राचीर से देश का मार्गदर्शन करने वाले देश को दिशा देने वाले संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं।
79th-Independence-Day-2025-Modi-Ka-Vikas-Aur-Suraksha-Ka-Naya-Mantra
PM मोदी का आज का भाषण – क्या हो सकता है एजेंडा
प्रधानमंत्री अपने संबोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार पर बात कर सकते हैं। साथ ही, भारत के भविष्य के लिए 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को दोहरा सकते हैं।
लाल किले से तिरंगा फहराने का गौरव
सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पहुंचे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। पीएम मोदी ने भगवा पगड़ी पहनकर ध्वजारोहण किया। सेना की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
राजघाट पर बापू को नमन
लाल किले पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह अवसर नए जोश और स्फूर्ति के साथ विकसित भारत के निर्माण को गति देगा।
देशभर में तिरंगे की रौनक
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभर की ऐतिहासिक इमारतें तिरंगे की रोशनी से जगमगा उठीं।
- मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, बीएमसी मुख्यालय, विधान भवन
- वाराणसी का कैंट स्टेशन, सर्किट हाउस, अंबेडकर चौराहा
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और मंत्रालय
इन सभी को तिरंगे के रंगों से सजाया गया।
केंद्रीय नेताओं के संदेश
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना हम सब मिलकर पूरा करेंगे।
लाल किले में विशेष सजावट और परेड
लाल किले को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर लगाए गए हैं। समारोह शुरू होने से पहले परेड रिहर्सल भी हुआ।
महत्वपूर्ण प्वाइंट्स
- 79वां स्वतंत्रता दिवस
- पीएम मोदी का 12वां लाल किले से संबोधन
- राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, कल्याणकारी योजनाएं एजेंडे में
- देशभर में तिरंगे की थीम पर सजावट
- लाल किले में ऑपरेशन सिंदूर थीम
79th-Independence-Day-2025-PM-Modi-Red-Fort-Speech-2025-Highlights