Breaking: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा,10 श्रद्धालुओं की मौत,बादल फटने से बाढ़ आई,देखें Video

बताया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान लगातार बारिश हो रही थी कि फिर अचानक से बाढ़ आ गई। बाद में पता चला की अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया है। राहत-बचाव कार्य जारी है। खबर लिखने तक दस श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो गई है।

video visuals screen grab

Amarnath-YatraCloud-burst-near-Amarnath-cave-10-devotees-died

नई दिल्ली:30 जून से शुरू हुई पवित्र अमरनाथ यात्रा(Amarnath Yatra 2022) के दौरान आज बहुत ही दिल दहलाने वाली खबर आई है।

शुक्रवार करीब 5:30 मिनट पर अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया है। बादल फटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो गई(Amarnath-Yatra-Cloud-burst-near-Amarnath-cave-10-devotees-died) है।

हालात यह है कि अमरनाथ(Amarnath)गुफा के पास बादल फटने से बाढ़ आ गई(Amarnath-cloudburst caused floods) है।

बताया जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान लगातार बारिश हो रही थी कि फिर अचानक से बाढ़ आ गई। बाद में पता चला की अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया(Cloud-burst-near-Amarnath-cave)है। राहत-बचाव कार्य जारी है।

खबर लिखने तक दस श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो गई (Amarnath-Yatra-Cloud-burst-near-Amarnath-cave-10-devotees-died)है।40 लोग फिलहाल लापता है।

लोगों ने बादल फटने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने शुरु कर दिए है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज अमरनाथ (Amarnath) की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही हुई है। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

तेज बहाव के चलते श्रद्धालुओं के टेंट बह गए हैं। मौके पर बचाव एवं राहत कार्य चलाया जा रहा है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद गुफा के ऊपर और किनाने से अचानक पानी की लहर दौड़ने लगी।

हर जगह पानी ही नजर आ रहा था। हादसे में यात्रा मार्ग के सामुदायिक किचन और टेंट को नुकसान पहुंचा है। घायलों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।

 एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं। वहीं अन्य एजेंसियां ​​भी बचाव और राहत में सहयोग कर रही हैं। 

Amarnath-YatraCloud-burst-near-Amarnath-cave-10-devotees-died
Radha Kashyap: