April में 4 दिनों की एक साथ आ रही छुट्टी, मौज करें..!! 15 दिन बैंक रहेंगे बंद

अप्रैल महीने में 15 दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा, आज से ही शुरू हो गयी है

April 2022 Bank Holidays, April में 4 दिनों की एक साथ आ रही छुट्टी, मौज करें..!! 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, bank holidays in april 2022 in hindi

April 2022 Bank Holidays

नईं दिल्ली (समयधारा): हर महीने शनिवार और रविवार के अलावा बैंक कई सार्वजनिक छुट्टियों (April 2022 Bank Holidays) के दिन भी बंद रहते है l

ऐसे में कई लोगों है जो बैंक में जाकर ही अपने काम निपटाते है l आजकल ऑनलाइन सभी काम हो जाते है l डिजिटल क्रांति हुई है l

पर कई काम बैंक में जाकर ही निपटते है l  इस महीने 15 दिन नहीं खुलेंगे बैंक आप नीचे जो लिस्ट दी गयी है, 

उसे चेक करके ही घर से निकले l वही अप्रैल में 2 लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं। 

  • पहला वीकेंड 1 अप्रैल शुक्रवार से 3 अप्रैल तक।
  • दूसरा वीकेंड 14 गुरूवार से 17 रविवार अप्रैल तक है।

महंगाई का ढाईसौ प्रहार, LPG गैस सिलिंडर के दाम 250 रुपये बढ़े April 2022 Bank Holidays

  • 1 अप्रैल, शुक्रवार – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद।
  • 2 अप्रैल, शनिवार – गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 4 अप्रैल, सोमवार – सरिहुल- रांची में बैंक बंद रहेंगे।

Delhi:आज से बसों-ट्रकों के लिए अलग लेन,उल्लंघन पर 10,000 रु जुर्माना,6 माह तक की कैद

  • 5 अप्रैल, मंगलवार – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 अप्रैल – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) April 2022 Bank Holidays
  • 14 अप्रैल, गुरुवार – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अप्रैल, शुक्रवार – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 अप्रैल, शनिवार – बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 21 अप्रैल – गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

पेट्रोल-डीजल के बाद अब 1 अप्रैल से मोबाइल फोन,TV,फ्रिज,AC,LED भी महंगे

  • 23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  • 24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 29 अप्रैल, शुक्रवार – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

आज 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर भी शुरू हो गया है। आज के दिन ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

अप्रैल महीने में बैंक की छुट्टियों कि भरमार है। इस महीने  गुड़ी पड़वा, अम्बेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों के कारण देशभर में 15 दिन बैंक बंद (Bank close) रहने वाले हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने अप्रैल में बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग है।

ये त्योहार या छुट्टी खास अवसरों पर निर्भर करते हैं। ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होती।

ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं काम

15 दिनों की छुट्टियों के दौरान ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग, फोन बैंकिंग, यूपीआई के जरिए काम निपटा सकते हैं।

अगर आपको बैंक ब्रांच जाकर काम निपटाना है तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।