बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 लोगों की मौत 40 घायल, रेल मंत्री जलपाईगुड़ी जायेंगे

जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में बीकानेर एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरी, कल सुबह हादसे की जगह पहुंचेंगे रेल मंत्री

bikaner-express-derailed - बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 लोगों की मौत 40 घायल, रेल मंत्री जलपाईगुड़ी जायेंगे

bikaner-express-derailed  4-killed-40-injured railway-minister-will-visit-jalpaiguri

जलपाईगुड़ी (समयधारा) : नए साल के पहले 15 दिनों में एक बड़े ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत और 40 लोग घायल हुए है l

रेल मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री को हादसे की जानकारी दे दी गयी है l कल रेल मंत्री खुद हादसे की जगह जायेंगे l 

रेल मंत्री ने ट्रेन हादसे पर मुआवजे का एलान कर दिया है l

मृतकों को 5 लाख रुपये वही गंभीर घायलों को 1 लाख और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये का एलान किया गया है l 

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय त्रिपाठी हादसे की जगह के लिए रवाना हो गए है l यह बड़ा ट्रेन हादसा पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुआ है,

जहां गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस आज शाम डोमोहानी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से उतर (Guwahati-Bikaner Express derailed) गई।

PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है।

भारतीय रेलवे ने गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं।

साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर – 03612731622, 03612731623 भी जारी किए हैं।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (UP) आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई। अभी हादसे से जुड़ी और ज्यादा जानकारी का इंतजार है।

भारतीय रेलवे के हवाले से ANI ने बताया कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (up) आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई।

12 कोच प्रभावित हुए हैं। DRM और ADRM दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

 स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 14-15 लोग अभी भी फंसे हुए हैं और दुर्घटना में कई हताहत हुए हैं।

bikaner-express-derailed  4-killed-40-injured railway-minister-will-visit-jalpaiguri

रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, जबकि आपदा प्रबंधन और बचाव दल पहले ही मौके पर पहुंच चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि फंसे हुए यात्रियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोयनागुरी के हालात की जानकारी ली है।

ANI के मुताबिक, एक यात्री का दावा है, “अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई।

ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई लोग हताहत हुए हैं।”

यह ट्रेन (15633) (UP) बीकानेर से गुवाहाटी जा रही था। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

जिस जगह यह हादसा है हुआ, वो नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर में आता है। 

समयधारा डेस्क: