Chhattisgarh-former-cm-ajit-jogi-dies
रायपुर (समयधारा) : छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजित जोगी का 74 साल के उम्र में निधन l
बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर दी जानकारी l गौरतलब है कि पिछले 9 मई को अचानक उन्हें अस्पताल भर्ती किया गया था l
तब से उनकी हालात काफी ख़राब थी वह वेंटीलेटर पर थे l
आज फिर छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी (Ajit Jogi) को कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) हुआ और उनका निधन हो(Chhattisgarh-former-cm-ajit-jogi-dies) गया l
इससे पहले,
एक तरफ देश भर में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है, तो दूसरी तरफ देश में एक के बाद एक सेलेब्रेटी की मौत की खबरें भी आ रही है l
आज अचानक छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी (Ajit Jogi) को कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) आया l
इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह वेंटिलेटर पर हैं।
सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें रायपुर के श्री नारायण हॉस्पिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है l अजीत जोगी (Ajit Jogi) स्टॉफ के हवाले से कहा जा रहा है कि,
सुबह नाश्ते के दौरान सीने में अचानक दर्द महसूस हुआ और सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
Chhattisgarh-former-cm-ajit-jogi-dies
पति को कराहते हुए देखकर पत्नी रेणु ने घर पर मौजूद स्टॉफ को बुलाया और आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंची।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से अजीत जोगी (Ajit Jogi) व्हील चेयर पर हैं। रोड एक्सीडेंट में उनके पैर को नुकसान हुआ था।
गौरतलब है कि मेडिकल साइंस में कार्डियक अरेस्ट उस अवस्था को कहते हैं जब दिल शरीर के में खून पंप करना बंद कर देता है l
Chhattisgarh-former-cm-ajit-jogi-dies
कार्डियक अरेस्ट अचानक होता है l हालांकि जिन्हें दिल की बीमारी होती है उनमें कार्डियक अरेस्ट की आशंका ज्यादा होती है l
डॉक्टरों के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट से पहले छाती में दर्द, सांस लेने में परेशानी, पसीना आना, चक्कर आना, बेहोशी, जैसे लक्षण दिख सकते है l
अजीत जोगी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस (जेसीसीजे) पार्टी बना ली है।
पिछले विधानसभा चुनाव में जोगी की पार्टी ने मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था, लेकिन उन्हें खास फायदा नहीं हुआ था।
विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 90 में से 35 सीटों पर बसपा और 55 सीटों पर गठबंधन में अजीत जोगी की पार्टी ने चुनाव लड़ा।
Chhattisgarh-former-cm-ajit-jogi-dies
दोनों के गठबंधन को सात सीटें मिली थीं, जिनमें दो बसपा की थीं।
इसके बाद लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर बसपा ने अकेले चुनाव लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली।