breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Live Score : भारत का पहला विकेट गया – 29/1(3)

Live Score,  हेमिल्टन, 10 फरवरी : भारत का पहला विकेट गया – 18/1 l 

न्यूजीलैंड ने यहां सेडन पार्क मैदान पर भारत के खिलाफ जारी तीसरे टी-20 मुकाबले में

शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज चार विकेट खोकर 212 रन बनाए।

मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत को 213 रनों का लक्ष्य दिया।

न्यूजीलैंड के लिए कोलिन मुनरो ने सबसे अधिक 72 रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के जड़े।

मुनरो के अलावा, टिम सेइफर्ट ने 43 और हरफनमौला खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम ने 30 रनों का योगदान दिया।

मेहमान टीम की ओर से कुलदीप यादव ने दो जबकि खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ जारी तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

पहले मैच में करारी हार के बाद भारत ने दूसरे मैच में शानदार वापसी कर न्यूजीलैंड में अपनी पहली टी-20 जीत हासिल की थी।

इससे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और दोनों टीमों के लिए आखिरी मैच निर्णायक बन गया है।

वहीं, किवी टीम निश्चित तौर पर वनडे सीरीज में मिली 1-4 की हार से आहत है और अब वह टी-20 सीरीज कर

अपने घर में अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी।

कीवी टीम की ओर से ब्लेअर टिकनर टी-20 डेब्यू कर रहे हैं।

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक,

हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद

न्यूजीलैंड : टिम सेइफर्ट, कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरेल माइकल, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम,

मिशेल स्काट कुगेलेइन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेएर टिकनर

–आईएएनएस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button