छठ पूजा पर दौड़ रही है महाराष्ट्र से 256 स्पेशल ट्रेन, जानियें Time-Table

भारतीय रेलवे ने छठ पूजा पर महाराष्ट्र के विभिन्न स्टेशनों से देश के अन्य हिस्सों में 256 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।

Indian Railway - जल्द आपके मोबाइल पर होगा रेलवे का नया फाडू ऐप

chhath-puja-special-train indian-railways-announced-256-special-trains bihar uttar pradesh maharashtra 

बिहार/मुंबई/नयी दिल्ली : छठ पूजा पर नार्थ इंडिया जाने के लिए लगभग सभी ट्रेनों का हाल बुरा हैl

ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों को त्योहारों के इस मौसम में छठ पूजा का स्पेशल गिफ्ट दिया है l

रेलवे ने छठ पूजा पर महाराष्ट्र से 256 Chhath Puja Special Train चला रहा है l  यह ट्रेनें महाराष्ट्र के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से चलेंगीं।

छठ पूजा पर मुंबई से घर जाने का इंतजार कर रहे यूपी और बिहार के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।

Chhath Puja 2022 Argh Time:आज से शुरु हुई छठ पूजा,जानें सूर्योदय-सूर्यास्त पर अर्घ्य देने का शुभ समय

भारतीय रेलवे ने छठ पूजा पर महाराष्ट्र के विभिन्न स्टेशनों से देश के अन्य हिस्सों में 256 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।

साथ ही मध्य रेलवे ने राज्य के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं।

बता दें कि आज यानी 28 अक्टूबर से छठ पूजा की शुरुआत हो रही है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार ने छठ पूजा त्यौहार के लिए 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं।

chhath-puja-special-train indian-railways-announced-256-special-trains bihar uttar pradesh maharashtra 

उन्होंने एएनआई से कहा, छठ पूजा के लिए हमने 250 से अधिक ट्रेनें शुरू की हैं।

लगभग 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराए गए हैं। लोगों के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले मंगलवार को केंद्र सरकार से छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें मुहैया कराने की अपील की थी।

सीएम के इस अपील के बाद दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 05193 छपरा-पनवेल छठ स्पेशल ट्रेन छपरा से 15:20 बजे प्रस्थान कर बलिया, गाजीपुर सिटी,

वाराणसी, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, कल्यान से छूटकर दूसरे दिन पनवेल रात 21:00 बजे पहुंचेगी।

जबकि वापसी में 05194 पनवेल-छपरा छठ स्पेशल ट्रेन पनवेल से 22:50 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन छपरा 08:50 बजे पहुंचेगी।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Radha Kashyap: