breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना,लगा वीकेंड कर्फ्यू ,जानें क्या रहेगा खुला-क्या बंद

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात दस बजे से शुरु होकर शनिवार,रविवार को जारी रहेगा। हालांकि अभी तक यह प्रावधान 30 अप्रैल तक के लिए लागू किए गए है...

Delhi imposed weekend curfew Guidelines-jane kya khula-kya band

नई दिल्‍ली: देश की राजधानी दिल्ली(Delhi) में भी कोरोना(Corona)बेलगाम होता जा रहा है। इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू(Delhi imposed weekend curfew)लगाने का एलान किया है।

यह वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।

इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने आज,गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात दस बजे से शुरु होकर शनिवार,रविवार को जारी रहेगा। हालांकि अभी तक यह प्रावधान 30 अप्रैल तक के लिए लागू किए गए है। आगे स्थिति की समीक्षा के अनुसार, निर्णय लिया जाएगा।

Now 24 hours corona vaccination in Delhi: Delhi govt
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

 

चलिए अब बताते है कि दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से लागू हो रहे वीकेंड कर्फ्यू के दौरान क्या-क्या खुला रहेगा और क्या-क्या बंद रहेगा?

(Delhi weekend curfew jane kya khula-kya band)

 

दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू 2021 में यह सेवाएं रहेंगी बंद-Delhi imposed weekend curfew Guidelines-jane kya khula-kya band

-वीकेंड कर्फ्य में मॉल, जिम, स्‍पॉ और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।

-वीकली या साप्‍ताहिक बाजार प्रत्येक इलाके में एक ही लगेगा।

साप्ताहिक बाजार में अधिक भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

 

 

ये सेवाएं दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू में खुली रहेंगी-Delhi imposed weekend curfew Guidelines-jane kya khula-kya band

-सिनेमा हॉल, रेस्‍तरां खुलेंगे लेकिन कुछ पाबंदियां रहेंगी। मसलन-30 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल्स खोलने की अनुमति होगी।

-आप रेस्‍तरां में बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे, लेकिन होम डिलिवरी करवा सकते है।

-जरूरी या इमरजेंसी कामों के लिए बाहर जा सकते है।

 

Delhi imposed weekend curfew Guidelines-jane kya khula-kya band

दिल्लीवालों के दिमाग में कुछ सवाल उठ रहे होंगे की अगर वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कुछ काम है तो बाहर कैसे जा पाएंगे?

तो इसका जवाब है कि जरूरी कामों के लिए बाहर निकलने की अनुमति होगी।

बस इसके लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे।

दूसरा सवाल,अगर मेरे घर में अगले शनिवार को शादी है, तो कैसे होगा?

शादी, अंतिम संस्‍कार सरीखे कामों के लिए भी कर्फ्यू पास दिया जाएगा। हां इन सभी में लोगों को जो तय लिमिट है, वह जारी रहेगी।

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से ही जारी है और इस दौरान शादी-ब्याह में 50लोगों की संख्या को अनुमति दी गई है जोकि अब भी जारी है।

अंतिम संस्कार में 20 लोगों की संख्या सीमित की गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली में बीते 24घंटे में 17,282 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और एक बार एक लाख से ज्यादा 1,08,534 सैंपल की जांच में 15.92 पॉजिटिव रेट दर्ज हुआ है।

वायरस की वजह से 104 मरीजों की मौत हो गई। पिछले 4 दिनों में दिल्ली में कोरोना के 53,014 नए मामले, 305 मौतें हो चुकी हैं।

प्रैल में पिछले 10 दिनों में 51,975 नए मामले आए थे, 208 की जान गई थी। अप्रैल में अब तक 1,04,989 नए मामले आ चुके हैं और 513 की मौत हो चुकी है।

Delhi imposed weekend curfew Guidelines-jane kya khula-kya band

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button