corona-cases-cross-33-lakh record-75760-new-cases-in-one-day
नई दिल्ली (समयधारा) Covid 19 : लगातार 23वें दिन कोरोना के बढ़ते मामलों में भारत विश्व में सबसे आगे l
आज भी 75 हजार के पार नए केस से देश दहला l
देश भर में कोरोना का जहर घुलता ही जा रहा है l
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है l
पिछले पांच दिनों में करीब 3 से 3.50 लाख मामलें सामने आये है l
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 75,760 हजार नए मामले सामने आए हैं l
इन 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 1023 लोगों की मौत हुई हैl
हालांकि, इन 24 घंटों में 56,013 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं,
corona-cases-cross-33-lakh record-75760-new-cases-in-one-day
जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य :
- महाराष्ट्र – 7,18,711 (14,888) व मौतें – 23,089 (295)
- तमिलनाडू – 3,97,261 (5,958) व मौतें – 6,839 (118)
- आंध्रप्रदेश – 3,82,469 (10,830) व मौतें – 3,541 (81)
- कर्नाटका – 3,00,406 (8,580) व मौतें – 5,091 (133)
- उत्तरप्रदेश – 2,03,028 (5,640) व मौतें – 3,149 (90)
- दिल्ली – 1,65,764 (1,693) व मौतें – 4,347 (17)
- पश्चिमबंगाल – 1,47,775 (2,974) व मौतें – 2,964 (55)
- बिहार – 1,26,714 (2,178) व मौतें – 530 (11)
- तेलंगाना – 1,14,483 (2,795) व मौतें – 788(8)
- असम – 96,771 (2,179) व मौतें – 274 (14)
corona-cases-cross-33-lakh record-75760-new-cases-in-one-day
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,888 नए मामले दर्ज किये गए है l
वही राज्य में 24 घंटे में मरने वालों का आंकडा 295 तक पहुँच गया है l
पिछले कई दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 60-70 हजार के करीब केस आ रहे है l
- 7 अगस्त – 62,538 नए केस
- 8 अगस्त – 61,537 नए केस
- 9 अगस्त – 64,399 नए केस
- 10 अगस्त – 62,064 नए केस
- 11 अगस्त – 53,601 नए केस
- 12 अगस्त – 60,963 नए केस
- 13 अगस्त – 66,999 नए केस
- 14 अगस्त – 64,553 नए केस
- 15 अगस्त – 65,002 नए केस
- 16 अगस्त – 63,490 नए केस
- 17 अगस्त – 57,981 नए केस
- 18 अगस्त – 55,079 नए केस
- 19 अगस्त – 64,531 नए केस
- 20 अगस्त – 69,652 नए केस
- 21 अगस्त – 68,898 नए केस
- 22 अगस्त – 69,878 नए केस
- 23 अगस्त – 69,239 नए केस
- 24 अगस्त – 61,408 नए केस
- 25 अगस्त – 60,975 नए केस
- 26 अगस्त – 67,151 नए केस
- 27 अगस्त – 75,760 नए केस
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1 लाख 65 हजार 764 के पार पहुँच गयी है l
तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित करीब 1.50 लाख को पार कर चुकी है l
corona-cases-cross-33-lakh record-75760-new-cases-in-one-day
आज(27 अगस्त) देश में कोरोना के कुल 75,760 नए केस दर्ज किये गएl
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 33,10,234 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 7,25,991 हैl
पिछले 24 घंटे में 1023 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 60,472 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 56,013 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 25,23,771 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- गुजरात – 89,994 मौतें – 2,945
- ओडिशा – 87,602 मौतें – 441
- राजस्थान – 74,670 मौतें – 992
- केरल – 64,355 मौतें – 257
- हरियाणा – 58,005 मौतें – 634
- मध्य प्रदेश – 56,864 मौतें – 1,282
- पंजाब – 46,090 मौतें – 1,219
- जम्मू कश्मीर – 34,480 मौतें – 657
- झारखंड – 33,046 मौतें – – 362
- छतीसगढ़ – 24,550 मौतें – 231
- उत्तराखंड – 16,549 मौतें – 219
- गोवा – 15,027 मौत – 165
- पांडेचेरी – 11,930 मौत – 180
- त्रिपुरा – 9,908 मौत – 85
- मणिपुर – 5,585 मौत – 25
- हिमाचल प्रदेश – 5,321 मौतें – 32
- नागालेंड – 3,778 मौतें – 9
- अरुणाचल प्रदेश – 3,555 मौत – 5
- चंडीगढ़ – 3,376 मौतें – 41
- अंडमान निकोबार – 2,985 मौतें – 41
- लद्दाख – 2,451 मौतें – 25
- दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 2,228 मौत – 2
- मेघालय – 2,050 मौते – 8
- सिक्किम – 1,486 मौत – 3
- मिजोरम – 967 मौत – 0