breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

OMG..! ऐसा हुआ,तो नहीं आयेंगे मोबाइल पर जरुरी SMS-OTP..!!

रजिस्ट्रेशन नहीं तो SMS ब्लॉक, SMS ब्लॉक तो OTP नहीं और अगर OTP नहीं तो.....

otp sms blocked trai regulation updates in hindi

नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कई लोगों को पिछले दिनों  SMS-OTP को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था l 

कई लोगों के मोबाइल पर न तो जरुरी OTP-SMS नहीं आ रहे थेl जिसकी शिकायत उन्होंने टेलीफोन ऑपरेटर और संबंधित कंपनी से की l

बाद में जाकर पता चला कि जिन कंपनियों ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर के पास रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था l उन कंपनियों के SMS ब्लॉक हो गए थेl

जिसका नतीजा यह हुआ की कई नामी-गिरामी कंपनियों के एसएमएस ब्लॉक हो गए थे जिस वजह से आम लोगों से लेकर ख़ास लोगों तक को परेशानियों का सामना करना पड़ा l

अब TRAI एक और सख्त कदम उठा रहा हैl अनचाहे कॉल्स और SMS पर अब टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने सख्त रुख अपना लिया है।

otp sms blocked trai regulation updates in hindi

TRAI ने बैंकों और कंपनियों को चेतावनी दी है कि 3 दिन के अंदर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर के पास रजिस्ट्रेशन करवा लें।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाली कंपनियों के नाम TRAI की वेबसाइट पर डाला जाएगा और उनके SMS ब्लॉक कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि सोमवार को अनचाहे SMS ब्लॉक करने का नया सिस्टम शुरू हुआ था और रजिस्ट्रेशन ना होने की वजह से कई तरह के जरूरी SMS भी ब्लॉक हो गए थे।

अब कंपनियों की लापरवाही का खमियाज कई आप लोगों को न उठाना पड़े l

इसलिए ध्यान रहे अगर आपके मोबाइल पर जरुरी SMS या OTP नहीं आ रहे है तो इसका मतलब यह नहीं है की नेटवर्क की समस्या है l

otp sms blocked trai regulation updates in hindi

यह आपकी संबंधित कंपनी की लापरवाही का नतीजा भी हो सकता है l 

गौरतलब है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अपने नए SMS रेगुलेशन को लागू करने पर 7 दिनों के लिए रोक लगा दी थी।

ट्राई ने यह फैसला नए नियमों के कारण OTP और SMS आने में दिक्कत होने की शिकयत मिलने के बाद किया है।

TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को नया फ्रेमवर्क अपनाने के लिए और 7 दिन का समय दिया है।

SMS Scrubbing का यह नियम संदिग्ध कमर्शियल SMS पर रोक लगाने कि लिए लाई है,

जिसके झांसे में यूजर आ जाते थे और फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार हो जाते थे।

otp sms blocked trai regulation updates in hindi

TRAI ने मंगलवार को कहा कि कुछ कंपनियों में अभी भी नए नियमों को लागू नहीं किया है,

जिससे SMS और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए जरूरी OTP यूजर्स को नहीं मिल रहे हैं।

टेलीकॉम कपंनियों के द्वारा इसे लागू करने के बाद भी ट्रांजैक्शन फेल हो जा रहे थे।

जानियें आखिर क्या है यह SMS-OTP बला 

हर SMS कंटेंट को भेजने से पहले उसकी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को स्क्रबिंग कहते हैं।

दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI को आदेश दिया था कि वह तुरंत फर्जी SMS पर रोक लगाए

जिसकी वजह से आम लोग झांसे में आ जाते हैं। कोर्ट के इस आदेश को पूरा करने के लिए TRAI ने नया DLT सिस्टम शुरू किया।

otp sms blocked trai regulation updates in hindi

नए DLT सिस्टम में रजिस्टर्ड टेम्पलेट वाले हर SMS के कॉन्टेंट को वेरिफाई करने के बाद ही डिलीवर किया जाएगा।

इस पूरी प्रक्रिया को स्क्रबिंग कहते हैं। इस सिस्टम को पहले भी कई बार लागू करने की कोशिश की गई थी।

लेकिन फाइनली इसे सोमवार 8 मार्च को लागू किया गया जिसके बाद OTP के SMS आने में दिक्कत होने लगी।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button