breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरेंहेल्थ

कोरोना बड़ी खबर : मरीजों की संख्या 2000 के पार, मौत का आकड़ा 50 के पार, 20 मौजूदा हॉट स्पॉट, 22 नए की पहचान

मोदी का धर्मगुरुओं से आग्रह अपने-अपने समुदाय के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाएं और धार्मिक आयोजनों में भीड़ से बचें

corona-updates covid-19-cross-200-marks-50-died
नई दिल्ली, (समयधारा) : देश भर में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है l पिछले दो दिनों में तो यह दोगुनी गति से बड़े है l
खबर लिखे जाने तक देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या करीब-करीब 2000 के पास पहुँच गयी है l
वही मरने वाले लोगों की संख्या भी 50 के पार पहुँच गयी है l
निजामुद्दीन मरकज व मजनू का टीला और फिर मुंबई के बढ़ते मरीजों की संख्या ने हालात बहुत ही खराब कर दिए है l
भारत सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं।
सरकार ने 20 मौजूदा और 22 संभावित हॉटस्पॉट की पहचान की है।

corona-filmy-update superstar-maheshbabu-became-active-on-social-media about-coronavirus, महेश बाबू कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर हुए एक्टिव
corona-filmy-update superstar-maheshbabu-became-active-on-social-media about-coronavirus, महेश बाबू कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर हुए एक्टिव
corona-updates covid-19-cross-200-marks-50-died
इसका मतलब है कि इन इलाकों में कोरोनावायस संक्रमण की आशंका सबसे ज्यादा है।
इससे पहले सरकार ने 10 हॉटस्पॉट की पहचान की थी। विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है।
देश के 23 राज्यों में कोरोना के 1965 मरीज है, जानियें पूरी लिस्ट  

  1. महाराष्ट्र : 335
  2. दिल्ली : 152
  3. केरल : 265
  4. हरियाणा : 43
  5. राजस्थान : 108
  6. पंजाब : 46
  7. हिमाचल प्रदेश : 3
  8. बिहार : 23
  9. उत्तराखंड : 7 
  10. पांडेचेरी : 3  corona-updates covid-19-cross-200-marks-50-died
  11. मध्यप्रदेश : 99
  12. छतीसगढ़ : 9
  13. गुजरात : 82
  14. चंडीगढ़ : 16
  15. ओडिशा : 4
    corona-updates nizamuddin-markaz india-lockdown total-cases-1250-death-toll-32, निजामुद्दीन मरकज से 10 की मौत के बाद, देश में संकट गहराया
    निजामुद्दीन मरकज से 10 की मौत के बाद, देश में संकट गहराया
  16. पश्चिम बंगाल : 37 
  17. कर्नाटक : 110
  18. आंध्र प्रदेश : 86
  19. तेलंगाना : 96
  20. उत्तर प्रदेश : 113
  21. लद्दाख : 13
  22. तमिलनाडु : 234
  23. जम्मू कश्मीर  : 62

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।
corona-updates covid-19-cross-200-marks-50-died
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अब अगले कुछ हफ्तों तक टेस्टिंग, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वारंटीन पर फोकस रहना चाहिए
ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके। इस दौरान उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे धर्मगुरुओं से बोलें कि,
वे अपने-अपने समुदाय के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाएं और धार्मिक आयोजनों में भीड़ से बचें।

दुनिया में कोरोना संकट पर नजर डालें तो दुनियाभर में 9 लाख  लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

अभी तक 47,000 हजार लोगों ने इस संक्रमण के चलते  जान गंवाई है। इस बीच US में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।

प्रेसीडेंट ट्रंप ने डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

माना जा रहा है कि 15 अप्रैल तक US में मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। उधर इटली में नए मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है।

corona-updates covid-19-cross-200-marks-50-died

ये है कोरोनावायरस के संक्रमण के लक्षण:

Coronavirus symptoms

नाक बहना

सिरदर्द

खांसी

गले में ख़राश

बुखार

अस्वस्थता का अहसास होना

निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना

थकान महसूस करना

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) ने कोरोनावायरस से बचने या सुरक्षित रहने के कुछ उपाय बताए है ताकि इसके संक्रमण के खतरे से बचा जा सकें।

corona-updates covid-19-cross-200-marks-50-died

चलिए बताते है कोरोनावायरस से बचने के क्या है उपाय:

 
Coronavirussebachnekeupay_optimized

1.सबसे पहले प्रभावित इलाकों या लोगों के संपर्क में जाने से बचें। इसके लिए हाथ बार-बार साबुन से धोएं या हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। ख़ासकर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद हाथ जरूर धोएं।

2.मास्क पहनें।

3.जिन लोगों को सांसों की परेशानी से संक्रमित मरीजों के नजदीक जाने से बचें।

4.पालतू या फिर जंगली जानवरों से दूर रहें और अधपका या कच्चा मांस न खाये।

5.छींकते समय नाक पर कपड़ा या टिशू रखें। साथ या सामने खड़े व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।

6.अपने  घर, शरीर और कपड़ो की नियमित साफ-सफाई रखें और बीमार पड़ने पर घर में ही रहे।

7.स्वास्थ्य कर्मी खुद संक्रमण से ग्रस्त न हो, इसके लिए सभी एहतियाती उपाय किए जाएं।

8.गाउन, मास्क, दस्तानों के इस्तेमाल के अलावा अस्तपाल में संक्रमित मरीज़ों की गतिविधि पर नियंत्रण करने की भी सलाह दी गई

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) को ऐसे सबूत मिले हैं जिनमें क़रीब के लोगों के संक्रमित होने के मामलों की पुष्टि हुई है।

इसका कारण यह भी है कि परिवार में अगर एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है तो उसकी देखभाल करने वाले दूसरे सदस्य को भी कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा बन जाता है।

corona-updates covid-19-cross-200-marks-50-died

भारत में नेशनल सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार सिंह के मुताबिक़, यह वायरस मर्स और सार्स वायरस की तरह जानवरों से ही आया है।

दस से बीस दिनों के भीतर ही यह वायरस 40 से 550 लोगों को संक्रमित कर चुका है। जो वायरस अब तक चीन तक ही सीमित था वो अब 5-6 देशों तक भी पहुंच चुका है।

हां, भारत ने एक ट्रैवल अडवाइज़री जारी की है। चीन और ईरान के लिए जारी सभी वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं।

सरकार ने इटली, कोरिया और सिंगापुर जाने को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार हालात को देखते हुए अन्य देशों को लेकर भी ऐसे क़दम उठा सकती है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button