Corona-updates in-India-92-pc-COVID-cases-increase
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोनावायरस(Coronavirus)का वेरिएंट लौट आया है। बीते कुछ दिनों से निरंतर कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है।
भारत में कोविड-19(COVID-19)के नए केसों में अचानक से 90 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई(Corona-updates in-India-92-pc-COVID-cases-increase)है।
देशभर में पिछले कुछ दिनों कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन हाल के दिनों में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं.
जिस वजह से सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है. एक और जहां कोरोना के मामलों में कमी देख कई राज्यों ने कोविड पाबंदियों को हटा लिया.
वहीं हाल ही में बढ़ते कोरोना के मामले एक बार फिर से तमाम राज्यों की सरकारों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.