कोरोना बड़ी खबर : निजामुद्दीन मरकज से 10 की मौत के बाद, देश में संकट गहराया

उत्तर प्रदेश सहीत कई राज्यों में निजामुद्दीन अलर्ट, कुल मरीजों की संख्या 1250 के पार, मौतों का आकड़ा 32

corona-updates nizamuddin-markaz india-lockdown total-cases-1250-death-toll-32
नई दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना का दायरा बढ़ता ही जा रहा है l
पूरी दुनिया में कोरोना के 7,63,800 मरीज हो चुके है जिनमे से सिर्फ 1,56,600 के करीब ठीक हो कर डिस्चार्ज हुए है l 
मौतों का आकड़ा 36750 से भी ज्यादा हो चुके है l इस बीच भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 1251 के पार पहुंच गई है।
वही देश में कोरोना से 32 लोगों की  मौत हुई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में अभी कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के मामले नहीं मिले हैं।
अमेरिका में अब तक 161,807 मामले सामने आए हैं जबकि  2,950 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
दूसरी तरफ दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में चौकाने वाले खुलासे से देश भर में हडकंप मच चुका है l 

दिल्ली सहित देशभर में कोरोना (Coronavirus) का कोहराम सोमवार को उस वक्त ज्यादा मच गया जब पता चला कि,

corona-updates nizamuddin-markaz india-lockdown total-cases-1250-death-toll-32

निजामुद्दीन  (Nizamuddin) में तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के धार्मिक कार्यक्रम मरकज (Markaz) में भाग लेने गए 10 लोगों की कोरोनावायरस से संक्रमण के चलते मौत हो गई।

कोरोना से मरने वाले ज्यादातर लोग तेलंगाना से है। इस कार्यक्रम में शिरकत करने तकरीबन 2000 लोग आएं थे।

इनमें से 500 के करीब विदेशी लोग थे, जिनमें से तकरीबन 300 वापस जा चुके थे और 200 के करीब निजामुद्दीन के मरकज में ही थे।

तबलीगी जमात के कार्यक्रम से भाग लेकर जो लोग अपने-अपने घर लौटे, उनमें सबसे पहले तेलंगाना (Telangana) के 6 लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मौत हो गई थी।

निजामुद्दीन में मरकज से लौटे 10 लोगों की कोरोना से मौत
corona-updates nizamuddin-markaz india-lockdown total-cases-1250-death-toll-32

इस खबर के बाद दिल्ली में कोरोना का कहर और बरपने का अंदेशा हो गया है। निजामुद्दीन के मरकज में भाग लेकर वापस लौटे लोग अंडमान, कश्मीर, यूपी और तेलंगाना भी गए थे। इनमें से तेलंगाना में सबसे पहले मरकज से लौटे 6 लोगों की मौत हो गई है।

इसके अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर से भी एक-एक मरकज में शामिल व्यक्ति की मौत की खबर है।

कोरोना बड़ी खबर : दिल्ली निजामुद्दीन में 200-300 लोगों को कोरोना..? 
राज्यों के अनुसार कोविड-19 के कुल 1251 मरीजों का पता चला है l इनमे से 32 लोगों की मौत और 101 लोगों को ठीक किया जा चुका है l
राज्य के अनुसार मरीजों की संख्या खबर लिखे जाने तक l  

कोरोना बड़ी खबर : भारत में कोरोना ने पार किया 1000 का आकड़ा, मौत-26

  1. महाराष्ट्र : 203 (मुंबई -86)
  2. दिल्ली : 53
  3. केरल : 204
  4. हरियाणा : 33
  5. राजस्थान : 57
  6. पंजाब : 38
  7. हिमाचल प्रदेश : 3
  8. बिहार : 11
  9. उत्तराखंड : 7
  10. पांडेचेरी : 1
    corona-updates-1lakh-people-were-quarantined-in-kerala, कोरोना बड़ी खबर : सांगली में 12 नए केस, अब तक कुल मरीजों की संख्या 724, coronanews
    corona-updates nizamuddin-markaz india-lockdown total-cases-1250-death-toll-32
  11. मध्यप्रदेश : 33
  12. छतीसगढ़ : 8
  13. गुजरात : 58
  14. चंडीगढ़ : 8
  15. ओडिशा : 3
  16. पश्चिम बंगाल : 19
  17. कर्नाटक : 80
  18. आंध्र प्रदेश : 19
  19. तेलंगाना : 69
  20. उत्तर प्रदेश :  75
  21. लद्दाख : 13
  22. तमिलनाडु : 50
  23. जम्मू कश्मीर : 31

दूसरी और केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना को लेकर तरह-तरह के कदम उठा रही है l 
इस तरह से बचें कोरोना से : 

Coronavirus symptoms and safety tips- स्वास्थ्य वो बीमा (health insurance) है जो ताउम्र आपके साथ रहता है। आपकी सेहत को प्रभावित करने अब कोरोनावायरस (Coronavirus) दस्तक दे चुका है। कोरोनावायरस पहले ही विश्व में महामारी का रूप ले चुका है और अब भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है।

पूरे भारत वर्ष में कोरोनावायरस (Coronavirus) के अभी तक 6 मामले सामने आ चुके है, जिसमें दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना भी अब शामिल हो चुका है।

कोरोनावायरस दक्षिण कोरिया, अमेरिका, भारत समेत 60 से ज्यादा देशों में संक्रमण के रूप में फैल चुका है। फिलहाल कोरोनावायरस से बचाव की कोई दवाई नहीं है। इसलिए कोरोनावायरस को रोकने का सबसे उत्तम उपाय है बचाव।

जी हां, बचाव और थोड़ी सी सावधानी की बदौलत ही आप कोरोनावायरस के संक्रमण (infection) से बच सकते है।

corona-updates nizamuddin-markaz india-lockdown total-cases-1250-death-toll-32

किसी भी बीमारी के बचाव के लिए जरूरी है कि आपको उसके लक्षण पता हो। इसलिए आज हम आपको  पहले कोरोनावायरस के लक्षण बताने जा रहे है।

ये है कोरोनावायरस के संक्रमण के लक्षण:

Coronavirus symptoms

नाक बहना

सिरदर्द

खांसी

गले में ख़राश

बुखार

अस्वस्थता का अहसास होना

निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना

थकान महसूस करना

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) ने कोरोनावायरस से बचने या सुरक्षित रहने के कुछ उपाय बताए है ताकि इसके संक्रमण के खतरे से बचा जा सकें।

चलिए बताते है कोरोनावायरस से बचने के क्या है उपाय:

corona-updates nizamuddin-markaz india-lockdown total-cases-1250-death-toll-32

1.सबसे पहले प्रभावित इलाकों या लोगों के संपर्क में जाने से बचें। इसके लिए हाथ बार-बार साबुन से धोएं या हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। ख़ासकर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद हाथ जरूर धोएं।

2.मास्क पहनें।

3.जिन लोगों को सांसों की परेशानी से संक्रमित मरीजों के नजदीक जाने से बचें।

4.पालतू या फिर जंगली जानवरों से दूर रहें और अधपका या कच्चा मांस न खाये।

5.छींकते समय नाक पर कपड़ा या टिशू रखें। साथ या सामने खड़े व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।

6.अपने  घर, शरीर और कपड़ो की नियमित साफ-सफाई रखें और बीमार पड़ने पर घर में ही रहे।

7.स्वास्थ्य कर्मी खुद संक्रमण से ग्रस्त न हो, इसके लिए सभी एहतियाती उपाय किए जाएं।

8.गाउन, मास्क, दस्तानों के इस्तेमाल के अलावा अस्तपाल में संक्रमित मरीज़ों की गतिविधि पर नियंत्रण करने की भी सलाह दी गई

corona-updates nizamuddin-markaz india-lockdown total-cases-1250-death-toll-32

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) को ऐसे सबूत मिले हैं जिनमें क़रीब के लोगों के संक्रमित होने के मामलों की पुष्टि हुई है।

इसका कारण यह भी है कि परिवार में अगर एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है तो उसकी देखभाल करने वाले दूसरे सदस्य को भी कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा बन जाता है।

भारत में नेशनल सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार सिंह के मुताबिक़, यह वायरस मर्स और सार्स वायरस की तरह जानवरों से ही आया है।

दस से बीस दिनों के भीतर ही यह वायरस 40 से 550 लोगों को संक्रमित कर चुका है। जो वायरस अब तक चीन तक ही सीमित था वो अब 5-6 देशों तक भी पहुंच चुका है।

हां, भारत ने एक ट्रैवल अडवाइज़री जारी की है। चीन और ईरान के लिए जारी सभी वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं।

सरकार ने इटली, कोरिया और सिंगापुर जाने को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार हालात को देखते हुए अन्य देशों को लेकर भी ऐसे क़दम उठा सकती है।

corona-updates nizamuddin-markaz india-lockdown total-cases-1250-death-toll-32

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।