देश

Good News!निजी अस्पतालों और सेंटरों में अब महज 250 रुपये में लगेगी कोरोना वैक्सीन

आम आदमी के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) 1 मार्च से लगनी शुरू हो रही है.....

Share

Corona vaccine price set Rs 250 in private hospitals and centers

नई दिल्ली:देश में आम आदमी के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine)1 मार्च से लगनी शुरू हो रही है।

अच्छी बात यह है कि अब आपको निजी अस्पतालों और सेंटरों में कोरोना वैक्सीन के लिए महज 250 रुपये चुकाने (Corona vaccine at rs 250)होंगे। यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया है।

निजी अस्पतालों और टीकाकरण केंद्रों (Vaccination center) में कोविड-19 का टीका(COVID-19 Vaccine) आम जनता को 250 रुपये में लगेगा।

कोरोना टीके (Corona vaccine) की प्रति डोज अब आपको 250 रुपये में (Corona vaccine price set Rs 250 in private hospitals and centers)मिलेगी।

हालांकि सभी सरकारी अस्पतालों और सेंटरों में कोरोना टीका फ्री में लगेगा।

प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of health) की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है।

गौरतलब है कि वर्तमान में देश के 10,000 से अधिक निजी अस्पताल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पैनल में आते हैं।

जबकि 687 प्राइवेट अस्पताल सीजीएचएस के पैनल के अंतर्गत आते हैं इन सब में टीकाकरण किया जा सकता है।

इस सबके अतिरिक्त सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सब डिवीजनल हॉस्पिटल, CHC, PHC में भी अब टीका लगाया जा सकेगा।

60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को केवल अपना पहचान पत्र दिखाना होगा जिससे उनकी उम्र कन्फर्म हो जाएगी और उन्हें कोरोना का टीका लग जाएगा।

जबकि 45-59 वर्ष के पुरानी गंभीर बीमारी वाले लोगों को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक फॉर्म साइन करवाना होगा।

 

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए इन 3 तरीकों से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन:

How to register for corona vaccine:

 

  1. पहले से रजिस्ट्रेशन करवाएं, फिर टीका लगवाने जाएं।
  2. ऑन साइट रजिस्ट्रेशन, अर्थात मौके पर ही जाकर रजिस्ट्रेशन करवाएं और टीका लगवा लें।
  3. अधिकारियों की हेल्प से ग्रुप में रजिस्ट्रेशन करवा लें।

गौरतलब है कि अभी तक टीकाकरण केवल स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर का हो रहा था।

यानी जो कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं सिर्फ उनको टीका मुफ्त में लगाया जा रहा था।

अब एक मार्च से आम आबादी को टीका लगना शुरू होगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करने के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाया जा रहा है।

आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई (PMJAY) के तहत लगभग 10,000 अस्पताल और सीजीएचएस (CGHS) के तहत 687 अस्पताल का राज्यों द्वारा कोविड (COVID) टीकाकरण केंद्र (CVC) के रूप में उपयोग किए जा सकता है।

राज्यों में सीवीसी के रूप में राज्य सरकारें स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत सभी निजी अस्पतालों का उपयोग कर सकती हैं।उनको इसके लिए स्वतंत्रता दी गई है।

Corona vaccine price set Rs 250 in private hospitals and centers

 

Radha Kashyap