COVID-19 vaccination centre information on WhatsApp
नई दिल्ली:अगर आप भी इस बात से परेशान है कि कोरोना वैक्सीन(Corona vaccine) लगवाने कहां जाएं।
आपके इलाके में कोविड-19 वैक्सीन की डोज कहां और कब लग(how to find out corona vaccine centre in my area) रही है?
वैक्सीन सेंटर ढूंढें कैसे ?(vaccine centre kaise dhunde)
तो अब इन बातों से परेशान होने की जरुरत नहीं। चूंकि अब आप WhatsApp पर ही आसानी से कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सारी और सही जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जी हां, व्हाट्सएप चैटबॉक्स(WhatsAppchatbox) के द्वारा आपको जानकारी आपके मोबाइल पर ही मिल जाएंगी कि आपके क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर कहां और कितने बजे से खुला है।
व्हॉट्सऐप चैटबॉक्स की हेल्प से आप अपने आस-पास के कोविड वैक्सीनेशन(COVID-19 vaccination)सेंटर की सारी महत्वपूर्ण जानकारी आराम से प्राप्त कर सकते(COVID-19 vaccination centre information on WhatsApp) है।
हालांकि,कोरोना (Corona) से बचाव के लिए जरुरी है कि आप मास्क लगाने,हाथ धोने के साथ-साथ वैक्सीन भी लें।
लेकिन यह भी सच है कि काफी सारी आबादी को इस बात से परेशानी हो रही है कि कोरोना वैक्सीन(Corona vaccine)लगवाने के लिए कहां पर जाएं, क्या करें, रजिस्ट्रेशन कैसे करवाना होगा।
अगर आपके भी यही सब सवाल है तो अब बिल्कुल परेशान न हो,चूंकि इसका बहुत सिंपल सा हल निकाल लिया गया है।
अब आपको अपने क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर की सही जानकारी और वैक्सीन से जुड़ी पूर्ण जानकारी व्हाट्सएप चैटबॉक्स पर आसानी से मिल(COVID-19 vaccination centre information on WhatsApp) जाएगी।
WhatsAppपर ऐसे पाएं COVID-19 vaccination की सही जानकारी
COVID-19 vaccination centre information on WhatsApp
–कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी जानकारी व्हाट्सएप पर पाने के लिए आपको 9013151515 नंबर पर Namaste लिखना होगा और फिर उस मैसेज को भेजना होगा।
-मैसेज भेजते ही चैटबॉक्स आपको तुरंत जवाब देगा।
-इसकी हेल्प से आप अपने नजदीक के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की सभी महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं।
-बस इस जानकारी को पाने के लिए आपको अपने क्षेत्र का 6 अंकों का पिन कोड नंबर डालना होगा।
तो चलिए अब स्टेप बाय स्टेप बताते है व्हाट्सएप पर कोविड वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी लेने का सही तरीका:
COVID-19 vaccination centre information on WhatsApp within minutes-here process
1-सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में 9013151515 नंबर को सेव करें।
2- फोन में नंबर सेव करने के बाद WhatsApp को खोलें।
3- WhatsApp खोलने के बाद चैट बॉक्स को ओपन कर ले।
4- व्हाट्सएप चैटबॉक्स में Namaste(नमस्ते) लिखकर भेजें, चैटबॉट फौरन आपको 9 ऑप्शन के साथ जवाब देगा।
5- कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में सही जानकारी पाने के लिए आपको 1 लिखकर सेंड करना होगा।
6-कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी के लिए 1 लिखना होगा और उसके बाद अपने इलाके का पिनकोड नंबर डालना होगा।
जैसे ही आप पिन कोड नंबर डालेंगे तो आपको वैक्सीनेशन सेंटर की सही और पूरी जानकारी व्हाट्सएप पर ही मिल जाएगी।
COVID-19 vaccination centre information on WhatsApp