breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

देश में कोरोना पहुंचा 1,12,359 के पार,महाराष्ट्र का बुरा हाल, संक्रमित 40,000 के पार

मुंबई में 1382 नए कोरोना केस आए है कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25000 के पार पहुंच गई है...

COVID19 latest update India cross 1 12 359-Maharashtra crosses 40000

मुंबई:देश में कोरोनावायरस अब और भी विकराल रूप लेता जा रहा है। भारत में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 12 हजार हो चुकी है और 3400 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र (Maharashtra) का है। 40,000 कोरोनावायरस संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र अब भी COVID-19 के केसेज में सबसे ऊपर बना हुआ है।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 2345 नए मामले आ चुके है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 41, 642 हो चुकी है।

महाराष्ट्र में मुंबई का सबसे ज्यादा बुरा हाल है। मुंबई में 1382 नए कोरोना केस आए है कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25000 के पार पहुंच गई है।

गुरुवार को मुंबई में धारावी में नए कोरोना केस 47 आए और कुल केस अब बढ़कर 1425 हो गए है। हालांकि राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में धारावी में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।

इसलिए अभी तक कोरोना संक्रमितों (Corona Positive) की मौत का आंकड़ा 56 है।

धारावी के 47 ने COVID-19 केसेज में से 6 केस माटुंगा लेबर कैंप, फिर 5  मुकुंद नगर क्षेत्र से आए है।

भारत में लॉकडाउन (Lockdown)का कोई असर दिख नहीं रहा है। कोविड-19 केस तेजी से कहर ढाह रहे है।

कोरोनावायरस अभी तक 180 से ज्यादा देशो में पैर पसार चुका है और विश्व में अभी तक कोरोना से तकरीबन सवा तीन लाख मौतें हो चुकी है। प्रतिदिन यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जो आकंड़े जारी किए उनके अनुसार देश में कुल कोरोनावायरस संक्रमित मरीज 1,12,359 हो गए है।

बीते 24 घंटे में कुल 5,609 नए मामले सामने आए है और 132 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल मौतों का आंकड़ा अब 3,435 हो गया है।

45,300 मरीज कोरोनावायस से ठीक हो गए है और रिकवरी रेट भी अब देश में सुधर रहा है। यह 40.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

 

COVID19 latest update India cross 1 12 359-Maharashtra crosses 40000

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button