Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-236657
नई दिल्ली (समयधारा) : भारत में कोरोना कई नए रिकॉर्ड बना रहा है l
शुक्रवार को COVID19 संक्रमितों का आंकड़ा 2.35 लाख के पार पहुंच गया है l
इसके साथ ही भारत संक्रमितों के मामले में दुनिया भर में छठे स्थान पर पहुंच गया है l भारत ने कोरोना में इटली को भी पछाड़ दिया हैl
भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या इटली से भी अधिक हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 9,887 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,36,657 हो गयी है l इसमें से 1,15,942 एक्टिव केस हैl
पिछले 24 घंटे में RECORD 294 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6642 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में 4,611 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 1,14,073 मरीज ठीक हो चुके हैl
राज्यों में महाराष्ट्र- 80229 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l
इसके पीछे तमिलनाडू-28694, दिल्ली-26334, गुजरात-19094, राजस्थान-10084, उत्तरप्रदेश-9733, और मध्य प्रदेश-8996 सहित कई राज्य आते है l
भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!!
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- महाराष्ट्र – 80,229 मौतें – 2849
- तमिलनाडू – 28,694 मौतें – 232
- दिल्ली – 26,334 मौतें – 708
- गुजरात – 19,094 मौतें – 1,190
- राजस्थान – 10,084 मौतें – 218
- उत्तर प्रदेश – 9,733 मौतें – 257
- मध्य प्रदेश – 8,996 मौतें – 384
- वेस्ट बंगाल – 7,303 मौतें – 366
- कर्नाटक – 4,835 मौतें – 57
- बिहार – 4,596 मौतें – 29
- आंध्रप्रदेश – 4,303 मौतें – 73
- हरियाणा – 3,597 मौतें – 24
- जम्मू कश्मीर – 3,324 मौतें – 36
- तेलंगाना – 3,290 मौतें – 113
- ओडिशा – 2,608 मौतें – 8
- पंजाब – 2,461 मौतें – 48
- असम – 2,153 मौतें – 4
- केरल – 1,699 मौतें – 14
- उत्तराखंड – 1,215 मौतें – 11
- झारखंड – 881 मौतें – 7
- छतीसगढ़ – 879, मौतें – 2
- त्रिपुरा – 692 मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
- हिमाचल प्रदेश – 393 मौतें – 5
- चंडीगढ़ – 304 मौतें – 3
- गोवा – 196 मौत – 0
- मणिपुर – 132 मौत – 0
- पांडेचेरी – 99 मौत – 1
- लद्दाख – 97 मौतें – 0
- नागालेंड -94 मौतें – 0
- अरुणाचल प्रदेश – 45 मौत – 0
- अंडमान निकोबार – 33 मौतें – 0
- मेघालय – 33, मौते – 1
- मिजोरम – 22 मौत – 0
- दादर नगर हवेली – 14 मौत – 0
- सिक्किम – 3 मौत – 0
Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-236657
गौरतलब है कि भारत में एक मई के बाद विशेष ट्रेनों से प्रवासियों के बड़े शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण इलाकों में जाने के कारण ऐसे राज्यों की संख्या दुगनी हो गयी है,
जहां कोरोना वायरस मामलों की संख्या एक हजार से अधिक है जबकि कुछ ऐसे राज्य भी हैं,
जहां यह आंकड़ा दस गुना या उससे अधिक बढ़ा है l
इस संख्या में इजाफे का कारण सात मई से शुरू हुई वे अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी हैं
जिनमें विभिन्न देशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को उनके गृह राज्य पहुंचाया गया l
देश में 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन भी क्रमबद्ध रूप से शुरू किया गयाl
वर्तमान में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने का पहला सप्ताह चल रहा हैl
BMC की नई रणनीति कोरोना से दो-दो हाथ करने को मुंबईकर है तैयार
Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-236657