COVID19 के आंकड़े हुए 82 हजारी, महाराष्ट्र,गुजरात,तमिलनाडु,दिल्ली में कोरोना बना महामारी

देश भर में पिछले 9 दिनों से हर रोज 3000 से ज्यादा केस, कोरोना से मरने वालों की तादात 2649 हुई

मुंबई के बाद दिल्ली में भी कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में आये 5506 नए मामलें, corona news

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-81970

नई  दिल्ली : देश में कातिल कोरोना ने लोगों के नाक में दम कर रखा है l

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l

प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का दूसरा पिटारा 14 अप्रैल को खुला l

जहाँ पहले पिटारे में  MSME सहित TDS, TAX, PF में कई आत्मनिर्भर सुधार की घोषणा थी l

कोरोना महाराष्ट्र : ठाकरे ने मोदी सरकार से आर्मी की डिमांड की 

वही दुसरे पैकेज में मजदूरों को लेकर कई बड़ी घोषणाऐ थी l एक देश एक राशनकार्ड की नई बात हुई l 

इससे देश की आर्थिक हालात को जल्दी से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी l

आज कोरोना के कुल 3967 नए केस दर्ज किये गए l

पिछले 24 घंटे में 100 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,649 हो गयी है l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 81,970 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 51,401 हैl
पिछले 24 घंटे में 1,685 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब  27,920 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 15 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 48735 की वृद्धि हुई है l

  • 1 मई – 1,993 नए केस
  • 2 मई – 2,293 नए केस
  • 3 मई – 2,644 नए केस
  • 4 मई – 2,573 नए केस
  • 5 मई – 3,875 नए केस
  • 6 मई – 2,680 नए केस
  • 7 मई – 3,561 नए केस
  • 8 मई – 3,390 नए केस
  • 9 मई – 3,320 नए केस
  • 10 मई – 3,277 नए केस
  • 11 मई – 4,308 नए केस
  • 12 मई – 3,607 नए केस
  • 13 मई – 3,525 नए केस
  • 14 मई – 3,722 नए केस 
  • 15 मई – 3,967 नए केस

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-81970

वही राज्यों में महाराष्ट्र-27524 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

Covid 19 : भारत में कोरोना के मामले 70,000 के पार, लॉकडाउन 4 लगाने पर हो रहा है विचार

इसके पीछे तमिलनाडू-9674,गुजरात-9591,दिल्ली-8470 और उत्तरप्रदेश-3902 सहित कई राज्य आते है l

राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

COVID19 के आंकड़े हुए 82 हजारी, महाराष्ट्र,गुजरात,तमिलनाडु,दिल्ली में कोरोना बना महामारी
  1. महाराष्ट्र – 27524, मौतें – 1019
  2. तमिलनाडू – 9674, मौतें – 66
  3. गुजरात – 9591, मौतें – 586,
  4. दिल्ली – 8470, मौतें – 115
  5. राजस्थान – 4534, मौतें – 125
  6. मध्य प्रदेश – 4426, मौतें – 237
  7. उत्तर प्रदेश – 3902, मौतें – 88
  8. वेस्ट बंगाल – 2377, मौतें – 215
  9. आंध्रप्रदेश – 2205, मौतें – 48
  10. पंजाब – 1935, मौतें – 32
  11. तेलंगाना – 1414, मौतें – 34
  12. बिहार – 994, मौतें – 7
  13. जम्मू कश्मीर – 983, मौतें – 11
  14. कर्नाटक – 987, मौतें – 35
  15. हरियाणा – 818, मौतें – 11
  16. केरल – 560, मौतें – 4
  17. ओडिशा – 611, मौतें – 3
  18. चंडीगढ़ – 191, मौतें – 3
  19. झारखंड – 197, मौतें – 3
  20. त्रिपुरा – 156, मौत – 0
  21. उत्तराखंड – 78, मौतें – 0
  22. असम – 87, मौतें – 2
  23. छतीसगढ़ – 60, मौतें – 0
  24. हिमाचल प्रदेश – 74, मौतें – 1
  25. लद्दाख – 43, मौतें – 0
  26. अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
  27. मेघालय – 13 , मौते – 1
  28. पांडेचेरी – 13, मौत – 1
  29. गोवा – 14, मौत – 0
  30. मणिपुर – 3, मौत – 0
  31. अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 0
  32. मिजोरम – 1, मौत – 0

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-81970

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases-81970
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l
Radha Kashyap: