Trending

साल के पहले ही दिन Cylinder के दाम में कमी कर केंद्र सरकार ने 2024 के आम चुनाव की ताल ठोक दी है

जानियें केंद्र सरकार ने किन-किन राज्यों में सिलिंडर के दामों में कमी की है.

Cylinder-Price LPG-Gas-Cyliner-Get-Only-In-450-Rs-In-Rajasthan Subsidy

नई दिल्ली (समयधारा) :  राजस्थान सरकार ने नए साल से सूबे के लोगों को 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की थी।

गैस सिलेंडर की कीमतों में इतनी बड़ी रियायत इस साल की सबसे बड़ी खुशखबरी है।

ऐसे में बात आती है कि क्या सिर्फ राजस्थान में ही लोग इसका लाभ उठा पाएंगे या अन्य राज्यों में भी लोगों को इतनी सस्ती कीमत पर LPG मिलेगा।

इसके साथ ही 450 रुपए में सिलेंडर पाने के लिए लाभार्थियों को क्या-क्या करना होगा?

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुताबिक राज्य की महिलाओं को आज से 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा।

चुनावी तोहफा! घरेलू गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता,जानें अपने शहर में LPG Cylinder के लेटेस्ट रेट

सब्सिडी की सारी राशि BPL श्रेणी की लाभार्थी महिलाओं और उज्जवला योजना की लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी।

इस योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी पर दिया जाएगा।

Cylinder-Price LPG-Gas-Cyliner-Get-Only-In-450-Rs-In-Rajasthan Subsidy

इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी और चुने गए बीपीएल परिवार 450 रुपए में सिलेंडर ले पाएंगे।

हर लाभार्थी को साल में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे। किसी भी लाभार्थी को सिलेंडर के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में जाकर रजिस्ट्रेशन करवानी होगी।

राजस्थान में इस शिविर की मदद से 39 तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं आम लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं।

राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार ने सस्ते सिलेंडर की घोषणाएं बीते विधानसभा चुनावों में की थी।

LPG Cylinder Price Hike:त्यौहारों से पहले और महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर,जानें नया रेट

इससे पहले, 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वसमावेशी मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ से प्रेरणा लेकर

सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने प्रत्येक BPL परिवार एवं उज्जवला योजना के हर लाभार्थी परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

इसकी शुरुआत एक जनवरी से होगी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसकी घोषणा की थी।

इससे पहले दिन में, शर्मा ने टोंक में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी एवं सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में उसे ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने कहा, 

LPG Gas Cylinder Price cut: जून के पहले दिन ग्राहकों को राहत!गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती

Cylinder-Price LPG-Gas-Cyliner-Get-Only-In-450-Rs-In-Rajasthan Subsidy

हम अपने घोषणापत्र के आधार पर राजस्थान के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button