Delhi-at-high-alert-of-terrorist-attack-on-Independence-Day-IB-instructed
नई दिल्ली : देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस(75th Independence Day)मना रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हमेशा से ही आतंकवादियों के निशाने पर हर साल रहती है।
इस साल भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आतंकी हमले का अलर्ट मिल चुका है।
आतंकवादी आजादी के जश्न को लहू-लुहान करने के लिए इस बार दिल्ली में पतंग के जरिए आतंकवादी हमला कर सकते(Delhi-at-high-alert-of-terrorist-attack-on-Independence-Day-IB-instructed)है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB)ने इसका अलर्ट दिल्ली पुलिस(Delhi Police)को दे दिया है और कुछ विशेष जगहों पर सावधानी और सतर्कता बरतने के भी निर्देश जारी किए है।
आपको बता दें कि इस साल 15 अगस्त को लेकर खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी किया(Delhi-at-high-alert-of-terrorist-attack-on-Independence-Day-IB-instructed)है।
आईबी ने कहा है कि पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते पंजाब से होते हुए ड्रोन के जरिए कई IED भारत के अलग-अलग शहरों में पहुंच चुके हैं
पिछले दिनों पंजाब और अलग-अलग राज्यों में गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि आतंकी संगठन ड्रोन के जरिये काफी सारे IED भारत में भेज चुके हैं।
खूफिया एजेंसी की मानें तो ड्रोन के जरिए हथियार, जिसमें AK-47 भी शामिल है को पाकिस्तान के जरिए भारत में कुछ जगहों पर पहुंचाया गया है।
इसके अतिरिक्त लोन वुल्फ अटैक के इनपुट्स भी सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को दिया है।
आईबी के मुताबिक भीड़ में कोई किसी भी तरह का अटैक कर सकता है। ऐसे में स्क्रीनिंग और चैकिंग बेहद टाइट रखने को कहा गया (Delhi-at-high-alert-of-terrorist-attack-on-Independence-Day-IB-instructed)है।
आईबी ने पतंगों के जरिए अटैक करने का अलर्ट दिया है। साथ ही लाल किले(Red Fort)के आस-पास पतंग पर पूरी तरह बैन और नजर रखने का निर्देश दिया है।
बैसाखी के जरिए भी किसी तरह के अटैक का इनपुट दिया गया है।
खूफिया एजेंसी ने कहा है कि कोई बैसाखी में कुछ संदिग्ध सामान लगाकर अटैक कर सकता है इसलिए स्क्रीनिंग बहुत स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए।
Delhi-at-high-alert-of-terrorist-attack-on-Independence-Day-IB-instructed