Dr KK Aggarwal passes away due to covid-19
नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित अवॉर्ड पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर केके अग्रवाल का सोमवार की रात 62 साल की आयु में COVID-19 से निधन हो गया (Dr KK Aggarwal passes away due to covid-19)है।
डॉक्टर केके अग्रवाल मेडिकल जगत का जाना-माना नाम है।
वे IMA यानि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हेड भी रह चुके थे।
उनके परिजनों ने जानकारी दी कि डॉक्टर केके अग्रवाल(Dr KK Aggarwal) बीते कई दिनों से कोरोनावायरस से संक्रमित थे और बीते कुछ दिनों से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
डॉक्टर केके अग्रवाल के ट्विटर अकाउंट से ऑफिशियली एक बयान जारी करने जानकारी दी गई कि उनका निधन हो गया है।
इसके मुताबिक, उनका निधन ‘कोविड से लंबी लड़ाई के बाद’ सोमवार को रात 11.30 बजे के करीब हुआ।
ऑफिशियल स्टेटमेंट में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा गया कि ‘जबसे वह डॉक्टर बने, तब से उन्होंने अपनी जिंदगी जनता के कल्याण और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने में लगाई है।
Corona के दौर में भी वह लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिशें करते रहे। अपने वीडियो और शैक्षणिक कार्यक्रमों के दवारा वह लाखों लोगों तक पहुंचने में कामयाब रहे और अनगिनत जिंदगियां बचाईं।’
डॉक्टर केके अग्रवाल का अभी हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था,जिसमें वे जनता से कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) लगवाने की बात कर रहे थे
और उनकी पत्नी ने गुस्सा किया था कि वे(डॉक्टर केके अग्रवाल) अकेले क्यों कोविड-19वैक्सीन लगवा आएं और उन्हें(पत्नी को) साथ में लेकर क्यों नहीं गए। ऐसे में यह वीडियो एक फन्नी वीडियो बन गया था।
उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी और बीते काफी समय से वेंटिलेटर पर थे।
डॉक्टर अग्रवाल एक कॉर्डियोलॉजिस्ट थे और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख थे।
पिछले वर्ष कोरोना महामारी की शुरुआत से ही वो कोरोनावायरस को लेकर लगातार लोगों को जागरूक कर रहे थे।
उनके परिवार ने लिखा कि ‘वो चाहते थे कि उनके जाने पर दुख नहीं, उनकी जिंदगी का जश्न मनाया जाए।’
डॉक्टर अग्रवाल को साल 2010 में देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
Dr KK Aggarwal passes away due to covid-19