Earthquake-In-Hingoli-Maharashtra-Arunachal-Pradesh-National-Center-For-Seismology
नयी दिल्ली/अरुणाचल प्रदेश/महाराष्ट्र : कल मणिपुर तो आज देश के दो-दो राज्यों में आये भूकंप के झटकों से देश में खौफ का माहौल हैl
आज महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में आये भूकंप के झटकों ने (Earthquake in Maharashtra Arunachal Pradesh) देश को सतर्क कर दिया l
यह भूकंप के झटके आने वाले किसी बड़े भूकंप के झटको का संकते भी बन सकता है ऐसी शंका के चलते मौसम विभाग सहित देश भर में अलर्ट का संकते नजर आ रहा है l
महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में आज (21 मार्च 2024) सुबह भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने बताया है कि देश के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र और पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए।
Earthquake-In-Hingoli-Maharashtra-Arunachal-Pradesh-National-Center-For-Seismology
महाराष्ट्र के हिंगोली में सुबह भूकंप क झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके लगातार दो बार लगे।
दूसरी बार आया झटका बेहद तेज था और काफी देर तक जमीन हिलती रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का पहला झटका हिंगोली में सुबह 6.08 बजे महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 4.5 रही।
Earthquake-In-Hingoli-Maharashtra-Arunachal-Pradesh-National-Center-For-Seismology
वहीं दूसरा भूकंप का झटका पहले झटके के 10 मिनट बाद 6.19 बजे लगा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी।
जिस समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। उस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे,
Earthquake-In-Hingoli-Maharashtra-Arunachal-Pradesh-National-Center-For-Seismology
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, महाराष्ट्र के हिंगोली में 10 किमी की गहराई पर भूकंप का केंद्र रहा है।
वहीं अरुणाचल प्रदेश में भी दो बार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग समय में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
जिससे लोग सहम उठे। फिलहाल, इन दोनों भूकंप के झटकों में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
पहला भूकंप रात 1.49 बजे आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 थी। इस भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में था।
जिसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर थी। वहीं, दूसरा भूकंप इसके दो घंटे बाद ही आया।
3.40 बजे अरुणाचल प्रदेश में ही दूसरा भूकंप महसूस किया गया। अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
Earthquake-In-Hingoli-Maharashtra-Arunachal-Pradesh-National-Center-For-Seismology