breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Share Market में निराशा,सेंसेक्स 336,निफ्टी 88 अंक टूटकर बड़ी गिरावट के साथ बंद

मार्केट में पूरा दिन बिकवाली हावी रहा।हालांकि गुरुवार के दिन सबसे ज्यादा तेजी बैकिंग शेयरों में देखने को मिली। लेकिन दूसरी ओर मेटल,रियल्टी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

share-market-down-senex-336point-nifty-88point-pe-stock-market-close

नई दिल्ली:आज शेयर बाजार में दिनभर निराशाजनक कारोबार रहा। वीकली एक्सपायरी के दिन स्टॉक मार्केट(Share market down)में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

दिन के आखिर में बीएसई सेंसेक्स(BSE Sensex)जहां 336.46 अंक टूटकर यानी 0.55 फीसदी गिरावट के साथ 60,923.50 पर बंद हुआ।

तो वहीं,एनएसई निफ्टी (NSE Nifty)88.50 अंक यानी की 0.48 फीसदी टूटकर 18,178.10 पर बंद हुआ।

share-market-down-senex-336point-nifty-88point-pe-stock-market-close

मार्केट में पूरा दिन बिकवाली हावी रहा।हालांकि गुरुवार के दिन सबसे ज्यादा तेजी बैकिंग शेयरों में देखने को मिली। लेकिन दूसरी ओर मेटल,रियल्टी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

 share-market-down-senex-336point-nifty-88point-pe-stock-market-close

उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में मिलाजुला रुख

 

स्टॉक मार्केट में आज इन शेयरों में रही बढ़त

आज BSE पर Kotak mahindra का शेयर सबसे ज्यादा 6.51% उछला। फिर इसके बाद HDFC और ICICI Bank का शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की तेजी नजर आई।

इसके अतिरिक्त NTPC, SBI, Axis Bank, Hdfc bank और सनफार्मा व बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी नजर आई।

Share Market Live : बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 175 निफ्टी 55 अंक नीचे

बाजार में इन शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई

share-market-down-senex-336point-nifty-88point-pe-stock-market-close

एशियन पेंट का शेयर सबसे अधिक 5.21% गिरा है। रिलायंस, रिलायंस, इंफोसिस, डाॅ. रेड्डी, टाटा स्टील, TCS के शेयरों में 2% से ज्यादा की गिरावट है।

वहीं, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, हिन्दुस्तान युनिलीवर, बजाज Auto, टेक महिन्द्रा, आईटीसी, टाइटन, बजाज फाइनेंस, M&M, मारुति समेत कई शेयरों में गिरावट है।

Stock Market में गिरावट का रुख, सेंसेक्स निफ्टी नीचे

आज के दिन टॉप-5 लूजर्स और गेनर्स

NSE पर आज कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, ग्रासिम, एचडीएफसी और बीपीसीएल के शेयर्स टाॅप गेनर्स में रहे।

वहीं, एशियन पेंट, हिंडाल्को, इंफोसिस, रिलायंस और TCS के शेयर लूजर्स में शामिल रहे।

share-market-down-senex-336point-nifty-88point-pe-stock-market-close

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button