breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

INDvsAUS 2nd T20i – कप्तान रोहित का धमाका, भारत ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया

सिर्फ दो गेंद से फिर हीरो बने दिनेश कार्तिक, कप्तान रोहित का यह आया रिएक्शन

2nd T20i  AUSvsIND india beat australia by 6 wickets MOM rohit sharma 

नागपुर (समयधारा) : अगर यही फॉर्म टीम इंडिया का रहा तो वर्ल्डकप दूर नहीं l 

भारत ने वर्षा बाधित दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दे दी।

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया l इंद्र देवता की मेहरबानी की वजह से मैच सिर्फ 8 ओवर का कर दिया गया l

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन ठोक डाले l

T20i World Cup से पहले भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दी मात

T20i World Cup से पहले भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दी मात

जवाब में भारत ने 7.2 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया l कप्तान रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे l

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंद में 46 रन बनाए तो दिनेश कार्तिक सिर्फ 2 बॉल खेलकर ही हीरो बन गए।

इस जीत के साथ मेजबानों ने तीन मैच की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।

अब फाइनल मुकाबला रविवार यानी 25 सितंबर को हैदराबाद में होगा।

World Cup T20-बुमराह सहित यह स्टार खिलाडी भी भारतीय वर्ल्ड कप टीम में

कंगारुओं के लिए मैथ्यू वेड ने 20 गेंद में ताबड़तोड़ 43 रन पीटे। 2nd T20i  AUSvsIND india beat australia by 6 wickets MOM rohit sharma 

वेड ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए जो हर्षल पटेल को आखिरी ओवर में जड़े गए।

कप्तान आरोन फिंच ने 15 गेंद में 31 रन जोड़े। भारत के लिये अक्षर पटेल ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट लिए,

जिससे एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 31 रन था, इसके बाद वेड और स्टीव स्मिथ (आठ) ने मिलकर तीन ओवर में 44 रन जोड़े।

पावरप्ले के दो ओवर होने के बाद युजवेंद्र चहल ने एक ओवर डाला, लेकिन उसमें 12 रन दे डाले।

अक्षर ने अगले ओवर में टिम डेविड को रवाना किया। चार ओवर के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह को गेंद सौंपी

जिन्होंने दो ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। वेड ने हर्षल को आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़े।

Highlights Asia Cup 2022 Finale SLvPAK-पाकिस्तान को हरा श्रीलंका का छठी बार एशिया कप पर कब्जा

इस जीत के साथ मेजबानों ने तीन मैच की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।

अब फाइनल मुकाबला रविवार यानी 25 सितंबर को हैदराबाद में होगा।

अपनी 46 रन की ताबड़तोड़ पारी में रोहित शर्मा ने चार चौके और इतने ही छक्के भी उड़ाए।

अब रोहित शर्मा के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 176 छक्के हो गए हैं। वह अब इस मामले में दुनिया के नंबर वन बैट्समैन बन गए हैं।

कुल 172 सिक्स के साथ इस फॉर्मेट में नंबर 2 पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं। 2nd T20i  AUSvsIND india beat australia by 6 wickets MOM rohit sharma 

8 ओवर में 91 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में तीन सिक्स के साथ जोरदार शुरुआत की।  तीन में से दो सिक्स रोहित ने उड़ाए।

अपनी सिक्स हिटिंग काबिलियत दिखाते हुए रोहित ने अगले ओवर में पैट कमिंस और फिर तीसरे ओवर में अटैक पर आए,

स्पिनर एडम जांपा पर भी सिक्स जड़कर दर्शकों के मनोरंजन के साथ टीम के रन रेट को गिरने नहीं दिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button