देश

Delhi कनॉटप्लेस इलाके में भीषण आग, आसपास के इलाके को खाली कराया गया

कनॉटप्लेस इलाके में स्थित गोपालदास बिल्डिंग में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया, दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद

Share

Fire Incident Gopaldas Building Connaught Place Delhi

नयी दिल्ली (समयधारा) :  #BREAKING_NEWS #Delhi कनॉटप्लेस इलाके में जो भीषण आग लगी थी उप पर काबू पा लिया गया है l

अभी हालात काबू में, किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है l

राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित गोपालदास बिल्डिंग में भीषण आग लग गई हैl

ग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैंl

गुरुवार को दोपहर एक बजे यह आग बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी

और देखते ही देखते बिल्डिंग के बाहर धुंए का गुबार नजर आने लगाlआग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई l

न दे पैसा..! फिल्म देखें बड़े पर्दे जैसा..!! ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Dunki’ फ्री में Download करें.!!!

गनीमत ये रही कि इसके बाद इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गयाl लोगों से इमारत से दूर रहने को कहा गया हैl

जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें दिख रहा है कि अमारत से बड़ी-बड़ी आग की लपटें आ रही हैl

आग पर काबू पाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैंl  अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगीl

दमकल विभाग के अलावा वहा रेस्क्यू के लिए भी अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया गया हैl इस इमारत में कई दफ्तर हैंl 

आगे जारी…

Fire Incident Gopaldas Building Connaught Place Delhi

Radha Kashyap