Air Travelers के लिए खुशखबरी, अब फिर से मिलेगा प्लेन में खाना

भारतीय घरेलू उड़ानों में अब फिर से खाना सर्व किया जाएगा, कोरोना के कारण प्लेन में खाना सर्व करना बंद हो गया था l

Air Travelers के लिए खुशखबरी, अब फिर से मिलेगा प्लेन में खाना

Food will be available again in domestic flights government given permission to airline companies

नयी दिल्ली : घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू तो हो गयी पर यात्रियों को खाना नहीं मिल पायाl 

पर अब घरेलू हवाई सफर (Domestic Flights) के दौरान एयरलाइन अब फिर से यात्रियों को खाना परोस (Flight meals) सकेंगी।

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (Civil Aviation Ministry) ने मंगलवार को बताया कि घरेलू हवाई सफर में एयरलाइन को खाना परोसेने की इजाजात दे दी गई है।

इसके अलावा मंत्रालय ने हवाई सफर के दौरान यात्रियों को मैग्जीन सहित अन्य पढ़ने की सामग्री देने की भी इजाजत दे दी है।

कोरोना महामारी के चलते कम दूरी वाले हवाई सफर के दौरान यात्रियों को खाना परोसने और किसी भी तरह की पढ़ने वाली सामग्री देने से रोक लगाई गई थी।

मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा, “एयरलाइन कंपनियां अब घरेलू उड़ानों में यात्रियों को उड़ान की अवधि पर किसी तरह की रोक के बिना खाना दे सकती हैं।”

मंत्रालय ने कहा कि उचिच कोरोना प्रोटोकॉल के पालन से कोरोना मामलो में कमी आई है,

जिससे चलते खाना और मैग्जीन को दोबारा देने का फैसला किया गया है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए पिछले साल मार्च 2020 में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था,

जिसके साथ ही फ्लाइट सर्विस भी बंद हो गई थी। मई 2020 में जब उड़ानें दोबारा शुरू हुई,

Food will be available again in domestic flights government given permission to airline companies

तब मंत्रालय ने कुछ खास शर्तों के साथ यात्रियों को फ्लाइट में खाना देने की इजाजत दी थी।

साथ ही एयरलाइन को अपनी सीमित क्षमता के साथ उड़ान भरने की इजाजत दी गई थी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया गया।

पिछले महीने 18 अक्टूबर को मंत्रालय ने घरेलू उड़ानों को 100 पर्सेंट क्षमता के साथ संचालन की इजाजत दी।

हालांकि मंत्रालय ने एयरलाइंस व एयरपोर्ट ऑपरेटर्स से कहा है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

साथ ही यात्रा के दौरान कोविड अनुकूल व्यवहार का सख्‍ती से पालन कराया जाए।

Ravi: