गणेश चतुर्थी और बुधवार कर लें यह काम हो जाओं मालामाल.!!

इस बार गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन आ रही है जो एक बेहद ही विलक्षण और अद्भुत सयोंग है l

गणेश चतुर्थी और बुधवार कर लें यह काम हो जाओं मालामाल.!!

ganesh chaturthi aur budhwar ki vishesh puja

नयी दिल्ली (समयधारा) : इस बार गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन आ रही है जो एक बेहद ही विलक्षण और अद्भुत सयोंग है l

आज के दिन आप अगर यह काम कर लेंगे तो हो जायेंगे मालामाल l

इस देश में लोग SUNDAY-MONDAY-WEDNESDAY आदि DAY को अपनाते तो हैl

लेकिन साथ ही साथ भारत में रविवार-सोमवार-बुधवार आदि वारों को भी अपनाते है, इनका अपना अलग ही महत्व है l

हर दिन/वार  भारत में किसी न किसी देवता को समर्पित किया गया है l  

बनना है जल्दी से अमीर तो मंगलवार को करें ये उपाय

सनातन पंरपरा में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित होता हैl

बुधवार के दिन भगवान गणेश की आराधना करने से आपके समस्त दुख दूर होते हैंl

भगवान गणेश को प्रथम देवता माना गया हैl वो शुभ लाभ और ऋद्धि सिद्धी के प्रदाता हैंl

भगवान गणेश को अपने भक्तों से बेहद लगाव होता हैl

वो निष्ठा भावना से आराधना करने वाले सभी प्राणियों को संकट और बाधा से मुक्ति दिलाते हैंl

उनके घर आंगन में धन, दौलत, वैभव और ऐश्वर्य की बारिश करते हैंl budhwar ke totake ganeshji ki puja

अगर आप भी भगवान गणेश जी की आराधना कर धन दौलत प्राप्त करना चाहते हैं तो,

बुधवार के दिन इन उपायों को अवश्य करेंl निश्चित ही आपके दिन बदलने शुरु हो जाएंगेl

सबसे पहले तो याद रखें कि हर बुधवार को प्रातःकाल स्नान वगैरह कर विध्नहर्ता गणेश स्त्रोत का पाठ पूरी श्रद्धा,

ganesh chaturthi aur budhwar ki vishesh puja

निष्ठा एवं एकाग्रता से करेंl इस पाठ से आपके जीवन के तमाम विध्न गणेश जी दूर करते हैंl

बुधवार के दिन सुबह सुबह गौमाता को हरी घास खिलाएंl ऐसा करने से आपके परिवार के समस्त कलह क्लेश दूर होते हैंl

आपस में सद्भाव बढ़ता हैl घर में सुख, शांति और धन दौलत आता हैl

बुधवार के दिन प्रातःकाल स्नान कर गणेश जी के मंदिर जाएंl वहां उन्हें दूर्वा की 11 अथवा 21 गांठ अर्पित करेंl

ऐसा करने से आपको मनोवांछित फल की प्राप्ति होगीl इस प्रक्रिया को 11 या 21 बुधवार तक करते रहेंl

budhwar ke totake ganeshji ki puja

प्रत्येक बुधवार को सुबह सुबह स्नानादि से निवृत होकर घर में विराजमान गणेश जी के पास अपनी शक्ति के अनुसार नगद रुपये पैसे चढ़ाएंl

शाम के वक्त उसे किसी गरीब को दान कर देंl आप जितने पैसे गरीबों में दान करेंगे, वो सूद समेत आपकी तिजोरी में लौटने लगेगाl

हर बुधवार को गणेश जी को मोदक का भोग अवश्य लगाएंl गणेश जी को मोदी बहुत पसंद आते हैंl

‘मंगल’ ग्रह कर रहा है ‘अमंगल’..? तो आजमायें यह अचूक उपाय

ऐसा करने से गणेश जी आप पर प्रसन्न होंगे और आपको धन, वैभव और ऐश्वर्य का वरदान देंगेl

बुधवार के दिन गणेश जी की प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाएंl ऐसा करने से व्यक्ति की धन संबंधी तमाम परेशानियां दूर होती हैl

जीवन में संकट के बादल लंबे समय से छाए हुए हो या परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हो तो इसके लिए भी एक अचूक उपाय हैं,

गुरु ग्रह को करों प्रसन्न, रहो धन-धान्य से संपन्न

जिसे आप चाहें तो कर सकते हैंl  मंगलवार की रात सात साबूत कौड़ियां लेंl इसके साथ एक मुट्ठी हरा मूंग लेंl

दोनों को एक हरे कपड़े में बांध कर 101 बार श्री गणेशाय नमः मंत्र का उच्चारण करें

ganesh chaturthi aur budhwar ki vishesh puja

इसके बाद बुधवार के दिन तड़के ही किसी मंदिर की सीढ़ियों पर छोड़ आएl परेशानियों से निजात मिलनी शुरु हो जाएगीl

अगर आप राहु की समस्या से पीड़ित हैं तो प्रत्येक बुधवार की रात्रि को एक नारियल को अपने सिर के पास रखकर सोएंl

अगले दिन वह नारियल कुछ दक्षिणा के साथ पास के किसी गणेश मंदिर में अर्पित कर देंl

11 बुधवार तक इस प्रक्रिया को दोहराने से राहु की समस्या से मुक्ति मिलती है और आपके संकट दूर होते हैंl

Radha Kashyap: